गुलाब का पौधा खराब होना बागवानों को परेशान कर देता है। हालांकि गार्डन में लगे हर पौधे से बागवानों को लगाव होता है। लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो अच्छे और सुंदर फूल देते हैं। ये विशेष पौधे जब खराब होते हैं, तो बागवान निराश हो जाते हैं।
गुलाब का पौधा उनमें से एक है। बारिश में इसका खराब होना स्वभाविक है। आप इसमें समय पर उचित पोषक तत्व डालेंगे, तो ये बच जाएगा। आज का ये लेख गुलाब पर आधारित है।
आज के लेख में जानते हैं ये कौन सी सफेद चीज है, जो गुलाब के पौधे में डालने से कमाल हो जाता है। चलिए बिना देर किए गुलाब के लिए इस सुपर टॉनिक के बारे में जानते हैं।
गुलाब के लिए सुपर टॉनिक (super tonic for roses)
फूलों का राजा गुलाब आपके गार्डन में है, तो बारिश में इसका खास ख्याल रखिए। इसकी मिट्टी की उर्वरता शक्ति बढ़ानी है। इसके लिए मार्केट से खाद खरीदने की जरुरत नहीं है। हम घर पर ही गुलाब के लिए बढ़िया फर्टिलाइजर बनाने का तरीका लेकर हाजिर हैं।
ये भी है जरुरी-गुलाब के पौधे के लिए मिट्टी या सीमेंट में से कौन सा गमला है सही, जानिए
गुलाब में डालें ये सफेद चीज (fertilizer for roses)
- अंडों के छिलकों से बनी खाद डालें।
- ये पौधे को फूलों से लाद देगी।
- मिट्टी में अंडे के छिलकों की खाद डालें।
- कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस इसमें होते हैं।
- पौधे की वृद्धि और फूलों को बढ़ावा देने में हेल्प करते हैं।
ये भी है जरुरी-माली वाली ये सीक्रेट ट्रिक्स आजमाइए, पौधे पर पत्तियों से ज्यादा गुलाब पाएं
ऐसे बनाएं ये सुपर टॉनिक (make egg fertilizer)
- 4-5 अंडे के छिलके लेने हैं।
- एक लीटर पानी लेना है।
- 1/2 कप गुड़ लेना है।
ये भी है जरुरी-भूरी हो रही और मुरझा रही है गुलाब की पत्तियां 10 दिन में ठीक, जानिए
अंडे के छिलके से खाद बनाने की विधि
- छिलकों को धोकर सूखा लेना है।
- सूखने के बाद छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।
- बर्तन में पानी लें और गैस पर गर्म करें।
- पानी गर्म होने पर गुड़ डालकर उबालें।
- उबाल के बाद गैस बंद कर लिक्विड को ठंडा करें।
- अब इसमें अंडे के छिलकों के टुकड़े डालें।
- छोटे-छोटे टुकड़ों को चम्मच से मिलाएं।
- एयरटाइट कंटनेर में इसे लिक्विड को भर दें।
- उसके बाद 15 दिन इसे धूप में रखें।
- 2-3 दिन में मिश्रण को हिलाते रहें।
- 15 दिन बाद 15 दिन के अंतराल में पौधे में ये डालें।
- ये पौधे में सुपर टॉनिक की तरह काम करता है।
ये भी है जरुरी-
Mogra-फ्री की ये खाद मोगरे के पौधे को फूल देने पर करेगी मजबूर, तीसरी बार जबरदस्त फ्लावरिंग
यहां से लें फ्री की चाय पत्ती, केला, अंडा और प्याज के छिलके, जुगाड़ से बनेगी बेस्ट खाद
Lemon plant-1 पौधे पर किलो में नहीं क्विटंल में उतरेंगे नींबू, साल में 1 बार करें ये काम