घर पर गार्डनिंग करते हैं तो किचिन वेस्ट से खाद बनाते होंगे। इसके साथ ही चाय की पत्ती, केला, अंडा और प्याज के छिलके भी पौधों में नई जान डालने का काम करते हैं। ये तीनों चीजें पौधों के लिए पोष्टिकता की खान होते हैं।
लेकिन आज के समय के परिवारों में दो से तीन सदस्य होते हैं। किसी भी घर के अंदर बहुत ही सीमित मात्रा में ये तीनों चीजों का प्रयोग किया जाता है। लेकिन गार्डन के लिए हमें अच्छी मात्रा चाहिए होती है। लेकिन हम आपको इन्हें फ्री में प्राप्त करने के तरीके बताएंगे। जहां से आप जितना चाहें उतनी चायपत्ती, केला, अंडे के छिलके और प्याज के छिलके ले सकते हैं।
चाय पत्ती की खाद के फायदे (Benefits of tea leaf fertilizer)
- चाय की पत्ती में मौजूद टैनिन से मिट्टी की अम्लीयता को बढ़ाती है।
- चाय पत्ती मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारती है
- चाय की पत्ती में नाइट्रोजन अच्छा होता है
- चाय पत्ती कीटों को दूर रखने में मदद करती है
- यह मिट्टी की जलधारण क्षमता को बढ़ाती है
यहां से फ्री में लें चाय पत्ती
अगर आप चाय के शौकीन नहीं है तो आप अपने नजदीकी टी स्टॉल पर जाएं। वहां हर दिन सैकड़ों कप चाय बनाई जाती है। जहां से आपको फ्री में प्रयोग की जा चुकी चायपत्ती मिल जाएगी। आप उनसे बात करें। वहां अपनी बकेट रखें। और हर शाम को इसे उठा लाएं। ध्यान रखें कि इस चाय पत्ती को धोने के बाद ही प्रयोग करें।
केले के छिलके की खाद के फायदे (Benefits of banana peel fertilizer)
- केले के छिलके में पोटैशियम भरपूर होता है
- मिट्टी की गुणवत्ता सुधार करता है
- केले के छिलके मिट्टी की संरचना को सुधारते हैं
- केले के छिलके में पौधों को स्वस्थ रखते है
- पौधों पर फ्रूटिंग को बढ़़ाते हैं
इसे भी पढ़ें- Banana peel fertilizer: केले के छिलके के पानी से हो सकती है फंगस, ऐसे करें उपयोग
यहां से फ्री में लें केले के छिलके
अगर आप एक साथ बड़ी मात्रा में केले के छिलके एकत्रित करना चाहते हैं तो आप जिम के बाहर लगे केले के ढेले के पास जाएं। यहां बड़ी मात्रा में केले के छिलके एकत्रित होते हैं। आप वहां किसी से भी बात करके एक बकेट रख सकते हैं। जहां से आपको आसानी से केले के छिलके मिल जाएंगे।
अंडे के छिलके (egg shells)
- अंडे के छिलके में कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है।
- अंडे के छिलके मिट्टी की संरचना को सुधारते हैं।
- अंडे के छिलके गार्डन से कीड़े-मकोड़ों को दूर रखते हैं।
- अंडे के छिलके पौधों को स्वस्थ रखते हैं।
- मिट्टी को पोरस बनाते हैं।
कहां से लें अडे के छिलके
अगर आप अंडे नहीं खाते हैं। तो आप किसी भी ऑमलेट बनाने वाले की स्टॉल पर जाएं। वहां आप बात करें। अंडे के छिलके उनसे ले लें। इस तरह आपका फ्री का जुगाड़ हो जाएगा। ध्यान रखें कि अंडों के छिलकों को एक बार धो लें। ताकि उनके बीच का पीला हिस्सा बिल्कुल साफ हो जाए। उसके बाद धूप में सुखा लें। पीस लें। पौधों में डालें।
इसे भी पढ़ें- बारिश में फूलों से भर जाएगी चमेली, देखिए 2 चम्मच लिक्विड का जादू
प्याज के छिलके (onion peels)
- प्याज के छिलकों में सल्फर, फास्फोरस और पोटेशियम होता है।
- प्याज के छिलके पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं।
- प्याज के छिलके पत्तियों को हरा-भरा रखते हैं।
- प्याज के छिलके मिट्टी की संरचना को सुधारते हैं।
- पौधों को स्वस्थ रखने और बीमारियों से बचाने का काम करते हैं।
यहां से लें प्याज के छिलके
आप सब्जी खरीदने के सब्जी मंडी जरूर जाते होंगे। यहां प्याज की दुकान पर जाएं। वहां आपको ढ़ेरों की मात्रा में प्याज के छिलके मिल जाएंगे। अगर आपका छोटा सा टेरेस गार्डन है तो आप सब्जी बेचने वाले से भी प्याज के छिलके ले सकते हैं। आप इसके लिए उन्हें कुछ पैसे भी दें। ताकि समय पर वह आपको यह उपलब्ध कराते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- ज्यादा लौकी के लिए रात में चुपके से करें ये काम, तोड़ते-तोड़ते थक जाआगे