WhatsApp Group Join Now

पान की बेल (betel vine) गार्डन में काफी सुंदर लगती है। मनीप्लांट की तरह इसको लगाना भी लोगों को भाता है। गार्डन में काफी सुंदर लगती है। मनीप्लांट की तरह इसको लगाना भी लोगों को भाता है।

ज्यादातर बागवान पान को गार्डन में लगाते ही लगाते हैं। इसको कुछ खास नहीं, लेकिन थोड़ी केयर की जरुरत जरुर होती है। आज के इस लेख में हम आपके लिए पान की बेल ((betel vine) को लगाने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इनकी मदद से इसके पत्ते चमकदार और काफी बड़े होगें। 

पान की बेल की केयर (Betel vine care)

  • पान की बेल को चिपचिपी मिट्टी पसंद नहीं है। 
  • रेतीली मिट्टी में ये अच्छे से ग्रो होती है। 
  • इसको कम पानी की आवश्यकता होती है। 
  • इसको जड़ों को फैलने के लिए थोड़ा ज्यादा स्पेस चाहिए। 
  • रेतीली मिट्टी उपलब्ध नहीं है, तो साधारण मिट्टी में रेत मिलाकर लगाएं। 

पान की बेल को लगाने की जगह(place to plant betel vine)

  1. इसको डायरेक्ट धूप सही नहीं है।
  2. इसको किसी बड़े पौधे के नीचे आप लगा सकते हैं। 
  3. इसकी पत्तियों में तेजी से बढ़त चाहते हैं, तो छाया में लगाएं।
  4. ज्यादा धूप में इसकी पत्तियां जलने लगती हैं। 

इस तरीके से लगाएं पान की बेल (Plant betel vine)

  • मनीप्लांट की तरह ये पानी और मिट्टी में लगती है। 
  • आप इसको कटिंग से आसानी से ग्रो कर सकते हैं। 
  • इसको पत्ती की सहायता से भी लगाया जा सकता है।
  • इसको बारिश में आसानी से लगाया जा सकता है।
  • जुलाई, अगस्त, सितंबर में इसको गार्डन में लगाएं। 

ये भी है जरुरी-

बारिश में ये लिक्विड कंपोस्ट पौधों के लिए हैं बेस्ट, पेस्टीसाइड का भी करेंगी काम

गार्डन से चींटियां भगाने का प्राकृतिक तरीका, अभी आजमाएं ट्रिक

Leaf curl disease- मिर्च में पत्ती मरोड़ रोग से बचाव, जानिए कैसे बरतनी है सावधानी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *