क्या आपके गार्डनिंग के शौक से लोग परेशान हैं। क्या लोगों का कहना है कि गार्डन में आप समय बर्बाद करते हैं। तो अब आप लोगों को बता सकते हैं कि यह आपके शौक को पूरा करने के साथ कमाई का जरिया है।
यह बात सच है। अगर आप चाहें तो गार्डनिंग से ढेरो पैसे भी कमा सकते हैं। कोई भी शौक आपको बेहतर आमदनी का जरिया भी बन सकता है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आइडिया देने वाले हैं। यदि आपके पास भी गार्डन है, या टेरेस गार्डनिंग करते हैं तो आप भी इससे धन कमा सकते हैं।
गार्डनिंग से पैसे कमाने के तरीके(Ways to earn money from gardening)
- कटिंग या प्लांट बेचना शुरू करें
- यूट्यूब चैनल शुरु करें
- गार्डन सैटअप करने का बिजनेस शुरू करें
- DIY बनाकर बेचे
- बागवानी कार्यशालाएं आयोजित करें
- ऑर्गेनिक सब्जियां बेचें
- बीज बेचकर करें कमाई
- गार्डनिंग बेवसाइट से करें कमाई
कटिंग या प्लांट बेचे
गार्डन पौधों से भर गया है तो जगह की टेंशन न लें। इन पौधों को बेचना शुरू करें। क्योंकि आप ऑर्गेनिक तरीके से गार्डनिंग करते हैं तो लोग अच्छे दामों पर आपके पौधे खरीदेंगे। इसके साथ ही आप कटिंग भी लोगों को पैसों में दें। इससे आपको जगह की टेंशन भी नहीं होगी और पौधे भी सही जगह पहुंचेंगे। पैसों से खरीदने पर लोग प्लांट्स की केयर भी करेंगे।
गार्डन तैयार करने का बिजनेस शुरू करें (Start a garden preparation business)
इस समय लोग गार्डनिंग में रुचि रख रहे हैं। ऐसे में वे अपना गार्डन सैटअप कराना चाहते हैं। ऐसे में यदि आप गार्डनिंग में माहिर हैं तो गार्डन सैटअप करने का बिजनेस शुरू करें। लोगों के घरों में गार्डन तैयार करें। इससे अच्छी कमाई हो सकती है।
नर्सरी से टाइअप करें
इस समय नर्सरी का बिजनेस जोरों पर है। आप किसी भी नर्सरी वाले से टाइअप कर सकते हैं। आप गार्डनिंग करने वाले लोगों के सामाने किसी भी नर्सरी का प्रचार करें। प्रचार करने के बदले नर्सरी से इसकी फीस लें।
गार्डनिंग का यू्ट्यूब चैनल खोलें (Open gardening youtube channel)
अगर आप गार्डनिंग में माहिर हैं। आपका गार्डन खूबसूरत है तो अपना यूट्यूब चैनल खोले। जिसपर गार्डनिंग की जानकारी भरी वीडियो अपलोड करें। इससे लोगों के पास अच्छी जानकारी भी पहुंचेगी। गार्डनिंग के चैनल से लोग इन दिनों अच्छी कमाई कर रहे हैं। इसमें आप विज्ञापन और उत्पादों की बिक्री से पैसा कमाएंगे।
अपने DIY बेचें (Sell your DIY)
गार्डनिंग में कबाड़ से जुगाड़ किया जाता है। बहुत सी महिलाएं बोतल आदि से सुंदर गमले(diy) तैयार करती हैं। लोग बड़े स्तर पर इन्हें खरीदना पसंद कर रहे हैं। आप भी इस तरह क्रिएटिविटी करते हैं तो जल्द ही कमाई हो सकती है।
पड़ोसियों को ऑर्गेनिक सब्जियां बेचें
अगर आपके किचिन गार्डन में ढेरो सब्जियां आती हैं तो आप उन्हें बेच सकते हैं। इसमें पड़ोसी आपके पहले कस्टमर हो सकते हैं। इससे आप अपना खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं। क्योकि बाजारों में ऑर्गेनिक सब्जियां सबसे महंगे दामों पर मिल रही हैं।
बीज को संग्रहित कर बेचें
एक साल के बाद गार्डन में ढेरों बीज इकट्ठा होना शुरू हो जाते हैं। वहीं बहुत से लोग अच्छे बीजों की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आप लोगों को बीज बेच सकते हैं। आप इसके लिए उनसे पैसे ले सकते हैं।
गार्डनिंग वेबसाइट बनाएं
इस समय किसी भी क्षेत्र में गूगल लोगों का पहला शिक्षक बनता जा रहा है। ऐसे में आप गार्डनिंग पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। अपनी बेवसाइट खोल कर कमाई कर सकते हैं।
गार्डनिंग की ऑनलाइन क्लासेज दें (gardening classes)
आप बागवानी की जानकारी सांझा करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित कर सकते हैं। संस्थानों में इसकी क्लासेज दे सकते हैं। इसके साथ ही लोगों को ऑनलाइन क्लासेज दे सकते हैं। इन दिनों बहुत से गार्डनिंग एक्सपर्ट ऐसा कर रहे हैं। इसमें वे लैंडस्केपिंग, पेस्ट कंट्रोल, कटिंग लगाने आदि की जानकारी देते हैं।
गार्डन से कमाई के लिए ये काम जरूरी
- गार्डन में सभी तरीके के पौधे लगाएं
- गार्डन देखने में सुंदर होना चाहिए
- गार्डन साफ सुथरा रखें
- लोगों के ग्रुप बनाएं, जहां आप अपना हुनर दिखा सकें
- गार्डनिंग पसंद करने वाले ग्रुप से जुड़ें
- गार्डनिंग में किसी भी विषय पर विशेषज्ञता हासिल करें
- फ्लावर शो आदि में जरूर शामिल हों
इसे भी पढ़ें- नर्सरी से पौधा लाने के बाद करें ये 7 काम, कभी नहीं मरेगा प्लांट
- घर पर ही हल्दी और हींग से हाईपावर फंगीसाइड करें तैयार, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- Free की ये फर्टिलाइजर मानसून में गुड़हल पर करेगी फूलों की बारिश, जानिए