WhatsApp Group Join Now

Hibiscus plant- गुड़हल प्लांट स्वस्थ दिखने के बाद भी फ्लावरिंग नहीं कर रहा है। इस संबंध में कई लोगों की शिकायत आती है। बहुत लोग चाहते हैं कि उनके गुड़हल पर पत्तियों से ज्यादा फूल आए। छोटा सा गुड़हल फूलों से झुक जाए। आपके भी ये शिकायत है तो आज के लेख में हम आपकी समस्या हल करेंगे। चलिए जानते हैं, कि गुड़हल में कौन सी खाद क्या काम करती है? 

गुड़हल पौधे में होने वाली समस्याएं (Problems occurring in Hibiscus plant)

कलियां बनाने के लिए डालें ये खाद (Add this fertilizer to make buds)

sleeping_hibiscus_malvaviscus_arboreus_by_aravind__by_aravindtarugu_dgnid5f-fullview

बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि गुड़हल कलियां बनाना बंद कर देता है। गुड़हल पर कलियां नहीं बन रही है, तो जाहिर सी बात है फूल कैसे देगा। पहले आपको इस समस्या पर विचार करना होगा। अगर पौधे पर कलियां नहीं बन रही है, तो ये फॉस्फोरस की मांग कर रहा है। आप इसमें ऐसे उर्वरक डालें, जिनमें फॉस्फोरस की मात्रा ज्यादा हो। फॉस्फोरस युक्त खाद कलियों के उत्पादन को बढ़ावा देगी। 

फूल नहीं आने पर डालें ये खाद (Add this fertilizer if flowers do not appear)

portugal-madeira-porto-santo-hibiscus-preview

आपका गुड़हल बिल्कुल हेल्दी दिखाई देता है। घना भी हो गया है। पत्तियों से लदा हुआ है, लेकिन फ्लावरिंग नहीं कर रहा है। ऐसे में आप फूलों की वृद्धि को बढ़ाने के लिए  NPK अनुपात वाले संतुलित उर्वरक का प्रयोग करें। बता दें कि कई बार पौधा पत्ते उगाने पर ज्यादा फोकस करने लगता है और फूलों का उत्पादन कम हो जाता है। 

गुड़हल की पत्तियां पीली होनी (Hibiscus leaves turning yellow)

गुड़हल की पत्तियां पीली हो जाती है। बहुत से बागवानों के सामने ये समस्या होती है। लगातार गुड़हल की पत्तियां पीली होकर गिरनी शुरु हो गई है, तो इस तरफ ध्यान दें। इस समय आपका प्लांट नाइट्रोजन की मांग  कर रहा है। पत्तियों का पीला होना संकेत है कि पौधे में नाइट्रोजन की कमी है। आप नाइट्रोजन युक्त खाद इसमें डालें।

कली बनकर गिर जाना (bud off)

आपका गुड़हल प्लांट कलियां गिरा रहा है, तो ये पोटेशियम की मांग कर रहा है। पोटेशियम की कमी होने पर पौधे अपरिपक्व कली गिराने लगते हैं। इस समय जरुरी है कि आप पोटेशियम से भरपूर खाद पौधों को खिलाएं। पोटेशियम युक्त खाद देने के बाद आपका पौधा कलियों को विकसित करने लगेगा। 

कई बार जड़ों का विकास जब बेहतर तरीके से नहीं हो रहा है, तब कलियां गिरनी शुरू हो जाती है। आप इसमें सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को पूरा करें। आयरन, मैग्निशियम, सल्फर, जिंक की आदि पोषक तत्वों इसे दीजिए। ऐसा करने पर जड़ों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। 

गुड़हल के पौधे पर फूल नहीं आने के कारण (Reasons why hibiscus plant does not flower)

hibiscus-3517470_1280

  1. अक्सर पोषक तत्वों की कमी के कारण गुड़हल पर फूल नहीं आते हैं। 
  2. कई बार पोषक तत्व पौधे के सभी हिस्सों तक नहीं पहुंच पाता है। 

गुड़हल पर फ्लावरिंग के लिए ये टिप्स फॉलो करें (Follow these tips for flowering on hibiscus)

  • आप केले के छिलके की खाद इसमें डाल सकते हैं। 
  • ये बहुत अच्छे तरीके से पौधे को पोषण देती है। 
  • अगर आपका पौधा छोटा है, तो केले के छिलके की खाद नहीं डालनी है। 
  • जब पौधा फल और फूल देने की स्थिति में हो, तब केले के छिलके की खाद देनी होती है। 
  • केले के छिलके की खाद देने के 15 दिन बाद आपको प्याज के छिलकों की तरल खाद देनी है। 
  •  प्याज के छिलकों की खाद भी दे सकते हैं। पत्तियां पीली होने पर ये अच्छा काम करती है। 
  • प्याज के छिलकों की खाद देने के 10 दिन बाद आपको गाय के गोबर की लिक्विड खाद देनी है। 
  • आप इस शेड्युल के आधार पर गुड़हल को खाद देंगे तो ये जरुर फूल देगा। 

ये भी है जरुरी-

Gardening tip: माली से नहीं कराने चाहिए ये चार काम, हमेशा हरे भरे रहेंगे पौधे

Mogra Plant- ये 4 बाते मान ली तो, हफ्ते में हजारों फूलों से लद जाएगा मोगरा

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *