एक दम हरा भरा गार्डन देखकर आजकल आप बहुत खुश है। आपने नए पौधे भी लगाए हैं। अच्छी मिट्टी भी तैयार की है। लेकिन सुबह उठते ही पता चलता है कि तेज बारिश हो रही है। तकरीबन एक घंटा जमकर बरसात हुई है तो ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि लगातर हो रही तेज बारिश गार्डन में बड़े नुकसान करती है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि तेज बारिश के पौधे पर क्या नुकसान हो सकत हैं। इससे आपको कैसे निपटना है।
1 मल्चिंग हटाएं Remove mulch around your plants
मल्च गर्मियों में पौधों को बचाने में मदद करती है। लेकिन बारिश के दिनों में यह नुकसानदायक साबित होती है। इसकी वजह से पानी अधिक मात्रा में अधिक समय तक रुका रहता है। इसलिए इसे हटाएं।
2 पेस्ट अटैक Pest attack
गार्डन में इन दिनों उमस यानि ह्यूमिटी बढ़ जाती है। जिससे बीमारियां बढ़ने का खतरा होता है। इस समय पेस्ट अटैक तेजी से होता है।गार्डन में बैक्टीरिया या फंगस लगना आम बात है। इसके लिए पैस्ट अटैक होने का इंतजार न करें। हफ्ते में एक बार जरूर पेस्टिसाइड या नीम ऑइल का स्प्रे करें। ध्यान रखें सिर्फ ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड ही डालें।
3 वीड्स निकालते रहें
इन दिनों गमलों में तेजी के साथ घास उगना शुरू हो जाती है। इससे यह मिट्टी के पौेष्टिक तत्वाें को खत्म कर देती है। इसकी जड़ें पूरे गमले में फैल जाती हैं। इसलिए इन्हें गमले से निकाल दें।
इसे भी पढ़ें- गमलों में Grafted fruit Plant पर ही लगते हैं फल, जानिए कौन से पौधे खरीदें
4 गमलों का ड्रेनेज सिस्टम जांचें
यह सबसे जरूरी है कि गमलों के छेद को चेक करें। अगर उसमें कुछ फंसा हुआ है तो उसे निकाल दें। वरना इससे गमलों में पानी रुकना शुरू हो जाता है। इससे पौधों की जड़ें गलना शुरू हो जाती हैं।
5 पौधों में जड़ों के पास उगी पत्तियों को तोड़ें
जमीन या गमले में सबसे नीचे की ओर उगने वाली पत्तियां या टहनियाें को तोड़ दें। यह पौधे की अतिरिक्त टहनियां हैं। ये पौधों की ऊर्जा खर्च करती हैं।
इसे भी पढ़ें- अपराजिता की ग्रोथ अच्छी, लेकिन नहीं आ रहे हैं फूल तो करें ये 4 काम