पहले भारतीय रेल अगर यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा करते थे, तो सीट पाने के लिए उन्हें टीटीई से गुहार लगानी पड़ती थी। लेकिन अब भी अगर आपको वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में सफर करना पड़ रहा है तो अब आप चंद मिनटों में आप पता लगा सकते हैं कि ट्रेन के किस डिब्बे में कौन-सी सीट खाली है, उसका क्या नंबर है। रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप ट्रेन में खाली बर्थ का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसमें सहूलियत यह होगी कि आप टीटीई के जरिए वह सीट अपने नाम पर अलॉट करा सकते हैं। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको बुक टिकट का टैब मिलेगा। इसके ठीक ऊपर पीएनआर स्टेटस और चार्ट/वैकेंसी वाले आइकॉन पर किल्क करेंगे, तो रिजर्वेशन चार्ट और जर्नी डिटेल का टैब खुल जायेगा
ट्रेन चार्ट के ऑप्शन को चुनने का मौका मिलेगा
अभी तक IRCTC के साइट पर जाकर गेट ट्रेन चार्ट के जरिए खाली सीट का पता किया जा सकता था। यात्रियों के मोबाइल नंबर पर खाली सीट का ब्योरा भेजने की सुविधा नहीं थी। नई व्यवस्था में जो यात्री IRCTC के जरिए टिकट बुक कराते हैं उन्हें टिकट बुक करते समय ही गेट ट्रेन चार्ट के ऑप्शन को चुनने का मौका मिलेगा। इससे पहले वेटिंग टिकट वाले यात्री टीटी पर निर्भर रहते थे, जो ज्यादातर नियम-कायदों से बर्थ न देकर मनमर्जी से काम करते रहे हैं।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
किस श्रेणी की बोगी में कितनी सीटें खाली हैं पता चलेगा
ट्रेन में वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षा सूची) के यात्री जल्दी ही चार्ट बनने के बाद आसानी से यह पता कर सकेंगे कि किस श्रेणी की बोगी में कितनी सीटें खाली हैं। खाली सीटों की सूची यात्रियों को मोबाइल पर देने के लिए IRCTC की साइट में नया फीचर जोड़ने की प्रोसेस शुरू हो रही है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक 3 महीने में यह व्यवस्था शुरू हो सकती है।