WhatsApp Group Join Now

बागवानी में इन दिनों कबाड़ से जुगाड़ जितना सामान्य है उतना ही सामान्य है एप्सम सॉल्ट(Epsom Salt)। अधिकतर बागवान एप्सम सॉल्ट का प्रयोग अपने पौधों में कर रहे हैं। लेकिन बहुत से लोग एप्सम सॉल्ट को समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यह किस तरह पौधों के लिए उपयोगी है। क्या यह आर्गेनिक है, पौधों में एप्सम सॉल्ट के क्या फायदे हैं। पौधाों में किस तरह एप्सम सॉल्ट का प्रयोग करना चाहिए।
आज इस लेख में हम आपके इन सभी सवालों का जबाव देंगे।

क्या है एप्सम सॉल्ट what is Epsom Salt

medical news today…

एप्सम साल्ट दरअसल मैग्नीशियम सल्फेट (Mgso4) है। यह एक प्राकृतिक खनिज यौगिक यानि natural mineral compound है। यह तीन चीजों से मिलकर बना है। जिसमें मुख्यत: मैग्नीशियम, सल्फर और ऑक्सीजन होता है। यह पानी में घुलनशील होता है। इसका रंग सफेद होता है। बाजार में नमक या किसी पाउडर के रुप में ही मिलता है। यह खाने वाले नमक से बिल्कुल अलग है। इसका प्रयोग खाने के तौर पर नहीं किया जा सकता। लेकिन यह पौधों के लिए काफी उपयाेगी है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व पौधों के लिए जरूरी है।

पौधों के लिए एप्सम सॉल्ट क्यों जरूरी है?

  •  यह पौधों को मैग्नीशियम प्रदान करता है। याद रखें क्लोरोफिल के लिए मैग्नीशियम एक महत्वपूर्ण कंपाउंड है। वहीं क्लोरोफिल प्रकाश संस्लेशण की क्रिया के लिए जरूरी है। इसलिए मैग्नीशियम एक जरूरी तत्व है। जिसकी पूर्ति एप्सम सॉल्ट के जरिए की जाती है।
  • यह पौधों में सल्फर की जरूरत काे पूरा करता हे। सल्फर पौधे में प्रोटीन और एंजाइम तैयार करने के लिए जरूरी है। इससे पौधों का विकास तेजी से होता है।
  • मैग्नीशियम मिट्टी की संरचना को बेहतर बनाता है

  • पौधों को अन्य पोषक तत्वों को ग्रहण करने में सहायता करता है

  • एप्सम सॉल्ट फूलों और फलों की वृद्धि करता है
  • पौधों की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है
  • सीड जर्मिनेशन, या बीजों का अंकुरण अच्छी तरह होता है

इसे भी पढ़ें- कटिंग से लगने वाले 15 प्लांट, किसी भी मौसम में लगाओ

कैसे करें एप्सम साल्ट का प्रयोग

  1. एक या दो चम्मच एप्सम सॉल्ट लें
  2. चार से 5 लीटर पानी में मिक्स करें
  3. पौधों पर इस पानी का स्प्रे करें
  4. इस पानी को पौधों की जड़ों में डालें
  5.  आप एप्सम सॉल्ट को मिट्‌टी में भी मिला सकते हैं, इसे टॉप ड्रेसिंग मेथड कहते हैं

किन बातों का ध्यान रखें

  • अधिक मात्रा में इसका प्रयाेग न करें।
  • महीने में एक या दो बार ही इसका प्रयोग करें।
  • यह पौधों में पीएच को कम करने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें- अपराजिता की ग्रोथ अच्छी, लेकिन नहीं आ रहे हैं फूल तो करें ये 4 काम

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *