बाइक या चलती गाड़ियों के पीछे कुत्तों को भौंकना या पीछा करना आम बात है। लेकिन इससे बहुत बार लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लेकिन वास्तविकता में कुत्ते आपके दुश्मन नहीं है बल्कि आपकी गाड़ी के दुश्मन होते हैं। अब आप सोचेंगे कि कभी-कभी लोग समझते हैं कि स्पीड ज्यादा होने पर कुत्तों ने पीछा किया या फिर तेज आवाज की वजह से। लेकिन इसके पीछे का असली कारण क्या है, ये किसी को नहीं पता। असली कारण जानकर आपको हंसी आ जाएगी। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों बाइक, गाड़ी या अन्य वाहनों का पीछा करते हैं कुत्ते।
कुत्तों को होता है घुसपैठिए का डर
कुत्तों को आपकी गाड़ी के जरिए घुसपैठिए का डर सताता है। जब भी गाड़ी उनकी गली में एंट्री करती है तो उन्हें आपने पीछा करते हुए देखा होगा। दरअसल आपने देखा होगा कि गाड़ी के टायरों पर कुत्तों के पेशाब करने की प्रवृति होती है। जैसे ही आपकी गाड़ी किसी और गली या किसी और इलाके में प्रवेश करती है तो उस जगह के कुत्तों को टायर से बदबू आने लगती है। क्योंकि कुत्ताें की सुनने और सूंघने की क्षमता काफी तेज होती है। इस बदबू से उन्हें दूसरे कुत्तों के घुसपैठ करने का डर सताता है। ऐसे में वे गाड़ी के पीछे भौंकना या भागना शुरू कर देते हैं। ऐसा तब भी होता है कि जब आप आराम से सड़क पर गाड़ी चला रहे होते हैं और तब भी आस-पास मौजूद कुत्ते आपको देखकर जोर-जोर से भोंकते हुए पीछे दौड़ने लगते हैं।
इंजन की आवाज बनती है कारण
कई डॉग एक्सपर्ट ये भी मानते हैं कि वाहन के इंजन की आवाज कुत्तों को पसंद नहीं है। कुत्ते इस तेज आवाज से नफरत करते हैं। जब भी किसी चलती गाड़ी से इंजन की आवाजा उनके कानों में पड़ती है तो वह उससे विचलित हो जाते हैं। ऐसे में वे विचलित होकर गाड़ी का पीछा करने लगते हैं। और वे डर जाते हैं और यह डर उन्हें वाहन का पीछा करने और भौंकने के लिए विवश कर देता है।
इसे भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं पी रहे नकली चाय, करें पहचान
अपनों की याद में करते हैं पीछा
कई डॉग एक्सपर्ट बताते हैं कि अधिकतर कुत्तों के अपने वाहनों से दुर्घटना का शिकार होते हैं। जिस तरह के वाहन यानि कार, बाइक या ट्रक से उनके अपने की टक्कर हुई थी वे उसी तरह की गाड़ी का पीछा करते हैं। हालांकि इन्हें बाइक कंपनियों की तो पहचान नहीं होती। तो ऐसे में हर बाइक का पीछा करते हैं।
इसे भी पढ़ें- खाली पेट करी पत्ता खाने से दूर भागती हैं ये बीमारियां
लोगों द्वारा दिए जाने वाले हास्यप्रद कारण
- मजे लेने के लिए करते हैं पीछा
- अपनी दुश्मनी निकालते हैं
- भाैंककर टाइम पास करते हैं
- गाड़ी की आवाज नहीं है पसंद
- तेज स्पीड होने पर करते हैं पीछा