अब जल्द ही WhatsApp पर मैसेज करने के साथ ही शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड कर भेज सकेंगे। यह वीडियो तकरीबन 60 सेकंड तक का होगा। व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर ने इस आगामी सुविधा का प्रीव्यू शेयर किया है। इसके साथ ही इससे संबंधित अन्य जानकारियां भी अपने यूजर्स के साथ शेयर की हैं। दिए गए अपडेट में बताया गया है कि फिलहाल यह फीचर डेवलपिंग जॉन में है। इस पर तेज गति से काम किया जा रहा है। हालांकि यह फीचर अभी लॉन्च नहीं हुआ है। अभी सामान्य यूजर्स इस फीचर का उपयोग नहीं कर सकते हैं। फिलहाल WhatsApp का यह फीचर कब रोलआउट होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगे वीडियो मैसेज
WABetaInfo के अनुसार शॉर्ट वीडियो शेयरिंग फीचर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लेटेस्ट iOS बीटा वर्जन पर डेवलपिंग फेज में है। सूत्रों के अनुसार ये सभी वीडियो मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। और अधिक प्राइवेसी को लेकर भी नए फीचर एड करने की उम्मीद जताई जा रही है। WABetaInfo के अनुसार इस फीचर में वीडियो मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने से रोकने का भी फीचर होगा। इसमें वीडियो सेंड करने वाले व्यक्ति के हाथ में काफी कंट्रोल होगा।
इसे भी पढ़ें- Airtel ने 5G हाई स्पीड सर्विस में Jio को दी मात
ग्रुप चैट की भी होगी एक्सपायरी डेट
समय-समय पर व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है। इसी कड़ी में जल्द ही नया एक और नया फीचर जारी हो सकता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स ग्रुप चैट के लिए एक्सपायरी डेट सेट कर सकेंगे इससे स्टोरेज स्पेस फिर से मिल सकेगा।
चैटिंग एप्स में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है WhatsApp
देश में बहुत से चैटिंग एप्स को यूज किया जाता है। लेकिन सबसे ज्यादा व्हाट्सएप ही लोकप्रिय है। व्हाट्सएप द्वारा भी अपने यूजर्स के लिए जल्दी-जल्दी नए फीचर भी लांच किए जाते हैं। शॉर्ट वीडियो शेयरिंग फीचर का यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।