WhatsApp Group Join Now

अखबार(newspaper) भले ही अगले दिन आपके लिए रद्दी हो जाता है लेकिन गार्डनिंग के मामले में यह बिल्कुल अलग है। यही रद्दी अखबार गार्डन में बड़े ही काम की चीज है। यह जैविक उर्वरक के तौर पर काम करता है। अखबार(न्यूजपेपर) खरपतवारों को दूर रखता है। इसके प्रयोग से पौधे स्वस्थ और मजबूत होते हैं। इसके माध्यम से मल्चिंग की जा सकती है। इससे पौधे और मिट्‌टी दोनेां को फायदा पहुंचता है। सबसे खास बात है कि यह बिल्कुल मुफ्त व आसान विकल्प है। इस लेख में हम आपको बगीचे में अखबार का उपयोग करने के 5 तरीके बताएंगे। अखबार का उपयोग कैसे करें और यह कैसे काम करता है बताया जाएगा। 

अखबार से खरपतवार नियंत्रण – Weed Control

गार्डन में न्यूज़ पेपर आसानी से खरपतवारों का नियंत्रण कर सकता है। इसका प्रयोग हमें इस तरह करना है कि पूरी मिट्‌टी कवर हो जाए। यानि हम इसे गमले में बिछा देंगे। मिट्टी में सूरज की रोशनी को आने से रोकता है। खरपतवार एक तरह की जहरीली खास होती है। मिट्‌टी पर अखबार बिछा होने की वजह से खरपतवार जर्मिनेट नहीं हो पाते हैं। उन्हें बढ़ने के लिए अनुकूल वातावरण नहीं मिला पाता है। न्यूज़ पेपर बिछाने के बाद उसे गीली घास से ढक दें।

न्यूजपेपर से करें मल्चिंग- Mulching with newspaper

अखबार मल्चिंग करने का काम करता है।  मिट्टी के तापमान को नियंत्रित करता है। इसके साथ ही यह मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए भी उपयोगी है। इसके लिए आप छोटे-छोटे टुकड़े करके पौधों के चारों ओर बिछा सकते हैं। आजकल गार्डनिंग में मल्चिंग के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है।

अखबार से खाद की गुणवत्ता बढ़ाए-Increase the quality of fertilizer

अखबार को आसानी से किचिन वेस्ट में मिलाया जा सकता है। बता दें कि अखबार कार्बन और नाइट्रोजन का एक अच्छा स्रोत है। यदि इसे किचिन वेस्ट या अन्य खाद में मिलाया जाता है तो कार्बन और नाइट्रोजन की कमी को पूरा करता है। याद रखें कि यह दोनों ही पोषक तत्व पौधे की ग्रोथ के लिए जरूरी हैं।  यानि खाद में न्यूजपेपर मिलाने से हम खाद की गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं।

कीटों से करे बचाव- protect from pests

गार्डन में पौधों को कीटों से बचाना एक बड़ी समस्या है। लेकिन इसमें न्यूजपेपर हमारी मदद कर सकता है। बता दें कि रेंगने वाले वाले कीट अखबार पर नहीं चल पाते हैं। ऐसे मेंपौधों के आसपास अखबार को बिछा सकते हैं। यह कीटों के अवरोधक का काम करेगा। इससे कीट पौधे या गमले पर नहीं चढ़ पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- कार्डबोर्ड को रियूज कर तैयार करें खाद, पौधों के लिए लाभकारी

पौधों को पाले से बचाए- protect plants from frost

सर्दियां शुरू होते ही पौधों को पाले से बचाना किसी टास्क से कम नहीं है। लेकिन इसमें अखबार मदद कर सकता है। यदि इसे पौधों की जड़ों पर बिछा दिया जाए तो यह मिट्‌टी के तापमान को कंट्रोल करने का काम करेगा।  इसके लिए गमले की मिट्‌टी पर पौधों के चारों ओर अखबार लगाएं। लेकिन इसके लिए आपको एक मोटी परत लगानी होगी। वहीं गर्मी के दिनों में पौधों में नमी बनाए रखने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें-Health update: अखबार में लपेटकर खा रहे हैं समोसे और पकौड़ी तो हो जाइए सावधान

Note:  इस लेख में हमने गार्डनिंग में न्यूज पेपर का इस्तेमाल करने के तरीके व फायदे बताए। यदि इन टिप्स को फोलो करते हुए आप अपने गार्डन में अखबार का प्रयोग करते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इसके साथ ही हमें जरूर बताएं कि यह लेख आपके लिए कितना लाभकारी रहा।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *