वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब ने सूर्यानगर एवं पटेलनगर में 60 टी.बी. मरीजों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स की तीसरी क़िस्त बांटी। इस अवसर पर मरीज़ों ने बताया कि वह दवाई के साथ- साथ अब वह अच्छी खुराक खा रहे हैं और पहले से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं ।
इसअवसर पर क्लब के महा सचिव डाॅ जे. के . डांग ने टी .बी. रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री निश्चय- मित्र योजना के अंतर्गत 2025 तक देश को टी. बी. मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि टी.बी. रोगियों को दवाई के साथ अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार की अत्यंत आवश्यकता है।
मरीज नहीं लेते प्रोटीन युक्त पोष्टिक आहार
डाॅ जे. के. डांग ने बताया कि सूर्यानग़र के अधिकतर मरीज मजदूरी करते हैं एवं अत्यंत ग़रीब हैं और वह दवाई तो खा लेते हैं परंतु वह प्रोटीन युक्त ख़ुराक नहीं खा पाते। इससे पहले क्लब ने 25 टी. बी. ग्रस्त मरीजों को गंगवा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार के पहले चरण के छ: मास पूरे कर लिए हैं और वह मरीज़ अब स्वस्थ हैं ।
इसे भी पढ़ें-ये फसल उगाने पर 7 हजार रुपये की सब्सिडी
आहार किट में दिया जाता है ये सामान
इस प्रोग्राम में हर मरीज को छ: मास के लिये हर मास दो- डिब्बे प्रोटीन पाउडर, एक किलो गुड़, एक किलो भुने हुए चने, एक किलो चने, एक किलो बेसन, दो पैकेट न्यूट्रेला और हाथ धोने के लिए दो साबुन दिये जाते हैं। डाॅ राजू, राज्य स्तरीय टी.बी. नोडल ऑफिसर एवम डॉ मुकेश, एस. एम.ओ टी. बी. हॉस्पिटल , हिसार के परामर्श से यह 60 रोगी पटेल नगर और सूर्यनगर से चिह्नित किए गए हैं ।
क्लब के संयुक्त सचिव डाॅ. मनवीर ने बताया कि यह संस्था वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन एवं उनकी की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी कटिबद्ध है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर क्लब की ओर डाॅ. मनवीर, आर. आर. गोयल , डाॅ. एम .एस. ग्रेवाल एवं उमेद शर्मा ने अपनी देख-रेख में मरीज़ों को किट्स बांटे। इस कार्यक्रम में टी. बी. हस्पताल की ओर से मनदीप, बकलेश- बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी के सदस्य अनीता, आशा, मीना एवं बंटी ने भाग लिया।