WhatsApp Group Join Now

Beetroot Peels-पौधों से प्यार हर किसी को होता है। जब इनकी केयर की बात होती है, तो नेचर लवर्स कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। तरह-तरह के फर्टिलाइजर्स तरह-तरह के कीटनाशक आदि का प्रयोग करते हैं, ताकि पौधे हरभरे रहें। गार्डन सुंदर लगे इसके लिए फूलों का खिले रहना और गार्डन का हरभरा रहना जरुरी है। हालांकि एक आधा पौधा फिर भी सूख ही जाता है किसी न किसी वजह से।

आपका भी गर्मी के मौसम में एक आधा नहीं बल्कि सारे पौधे खराब हो रहे हैं, तो इस लेख पर ध्यान दीजिए। सब्जियों के छिलके, फलों के छिलकों के पौधों में अनगिनत फायदे हैं, ये बात हर कोई जानता है। आज हम आपके लिए चुकंदर के छिलकों का गार्डन में प्रयोग कैसे होता है, इसपर लेख लेकर आए हैं।

चुकंदर के छिलकों का गार्डन में प्रयोग

चुकंदर का प्रयोग सलाद के रुप में ज्यादातर लोग करते हैं। सेहत को ये काफी फायदा पहुंचाती है। खून बढ़ाने का काम चुकंदर करती है। इसके अलावा कई बीमारियां है जिनके रोकथाम में ये महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। चुकंदर का प्रयोग आप घर मे कर रहें हैं और छिलकों को डस्टबिन में डाल रहे है,तो ये सरासर आपके पौधों के लिए नाइंसाफी है। आप इनसे अपने पौधों का ख्याल बेहतरीन तरीके से रख सकते हैं।

चुकंदर का फर्टिलाइजर के रुप में इस्तेमाल

  1. आपको चुकंदर के छिलकों का इकट्ठा करना है।
  2. पेन में पानी डालकर छिलकों को अच्छे से उबाल लेना है।
  3. अच्छी तरह उबलने के बाद पानी को छानकर ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में भरें।
  4. इसका छिड़काव आप पौधों में पत्तियों पर करें।
  5. आप इसको मिट्टी में डाल सकते हैं।
  6. आप कुछ ही दिनों में इस फर्टिलाइजर का बेहतरीन फायदा देखेंगे।

कीटनाशक के रुप में चुकंदर का प्रयोग

  • चुकंदर के छिलकों को पानी में उबालना है।
  • इसमें नमक एड करना है और फिर से उबालना है।
  • 10 मिनट तक इनको आंच पर रखें और फिर गैस बंद कर दें।
  • ठंडा होने के बाद इसे छानकर स्प्रे बोतल में डालें।
  • आप कीटनाशक के तौर पर इसका इस्तेमाल पत्तों पर करिए।
  • इसके अलावा आप मिट्टी में इस पानी का घोल डाल सकते हैं।
  • ऐसा करने पर आपके पौधों में नहीं स्फूर्ति आ जाएगी।

चुकंदर के छिलकों का पौधों में अन्य उपयोग

चुकंदर के छिलको को टुकड़ो में काटकर आप खाद में डाल दें। आप वर्मीकंपोस्टिंग बिन में भी इनको डाल सकते हैं। ये खाद काफी पोषक तत्वों से युक्त बन जाएगी। हालांकि खाद बनने में समय लगेगा लेकिन आपके पौधों के लिए टिकाऊ और बढ़िया खाद तैयार होगी। चुकंदर के छिलकों का प्रयोग मल्च के रुप में भी किया जाता है। पौधों के चारों तरफ इन छिलकों को बिछा दें। इससे खरपतवार रोकने में मदद मिलेगी। इसके अलावा चुकंदर के छिलके पक्षियों को भी आकर्षित करने में भूमिका निभाते हैं। इनको अपने गार्डन में जरुर रखें। 

चुकंदर  के छिलकों में पाए जाने वाले गुण

  • नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, और सूक्ष्म पोषक तत्व शामिल हैं।
  • ये मिट्टी की संरचना को बेहतर बनाने में मदद करती है।
  • ये मिट्टी को ढीला और हवादार बनाती है, जिससे जड़ों को बेहतर तरीके से ऑक्सीजन मिलती है ।
  •  इसके प्रयोग से मिट्टी अधिक पानी को लम्बे समय तक रख सकती है।
  • पौधे को सूखे से बचाने के लिए ये लाभकारी है।
  • ये खाद पौधों की जड़ों, तनों और पत्तियों की वृद्धि को बढ़ावा देती है।
  • ये खाद फूलों और फलों की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार करती है।

ये भी है जरुरी-

Bottle gourd care tips-ज्यादा लौकी चाहिए तो बेल में डालें ये स्पेशल घोल

Matka khad- पौधो को फलों और सब्जियों से लाद देगी ये स्पेशल खाद

चुंकदर को गमले में लगाने का ये आसान तरीका कर देगा हैरान

Portulaca Care- मॉस रोज पर अभी तक नहीं आए फूल तो करें ये काम

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *