निस्वार्थ भाव से किसी के लिए कुछ करना कितना सुकून देता है। अक्सर हम अपने परिवार के लोगों के लिए तो बहुत कुछ त्याग कर देते हैं। लेकिन कैसा लगे जब, किसी अजनबी के लिए कोई अपने शरीर का हिस्सा दान कर दें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है स्टोरी ने सबका दिल जीत लिया है।
उबर ड्राइवर ने पेश की मानवता कि मिसाल
दरअसल एक बुजुर्ग उबर में सफर कर रहा था, तब उसने अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ड्राइवर के साथ सांझा की। बुजुर्ग डायलिसिस सेंटर जा रहा था। बुजुर्ग ने अपनी किडनी संबंधी समस्या का जिक्र ड्राइवर से किया था। डायलिसिस सेंटर पहुंचने के बाद ड्राइवर ने बुजुर्ग से कहा कि “भगवान ने आपको मेरी कार में भेजा है। मैं आपको किडनी दान देना चाहता हूं”।
इंस्टाग्राम पर शेयर हुई स्टोरी
गुड न्यूज मूवमेंट ने इंस्टाग्राम पर ये स्टोरी शेयर की है। बहुत से लोगों ने इसे निस्वार्थ भाव से की गई सेवा बताया है। उबर ड्राइवर का नाम कैसे टिम लेट्स है, जिसने बिल सुमील नाम के बुजुर्ग की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान कर दी। किडनी मैच होने के बाद बुजुर्ग का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हो गया। बुजुर्ग की सर्जरी को एक साल हो गया है और अब वो बिल्कुल स्वस्थ है।