WhatsApp Group Join Now

 

आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। फार्मा इंडस्ट्री की मांग पर दवाओं की कीमतों में इजाफा किया गया है। वहीं , अब पिछले कई महीनों से महंगाई की आग से झुलस रहे लोगों दवाओं के लिए जेब ढीली करने पड़ेगी । एक अप्रैल से पेनकिलर, एंटीबायोटिक, एंटीइन्फेक्टिव और कार्डिएक की दवाओं में 12 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई हैं। जरूरी दवाओं समेत 384 दवाइयों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई । यह दूसरी साल है जब शेड्यूल्ड दवाओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी नॉन-शेड्यूल्ड दवाओं की तुलना में ज्यादा हुई है।

ऑनलाइन दवा मंगवाना कितना सेफ

नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी दवाइयों की कीमतें घटाने-बढ़ाने का काम करती है। हर साल होलसेल प्राइस इंडेक्स के आधार पर दवाओं की कीमतों में बदलाव करती है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए फार्मा इंडस्‍ट्री दवाओं की कीमत बढ़ाए जाने की मांग कर रही थी। दवा मूल्य नियामक नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने सरकार द्वारा अधिसूचित में वार्षिक परिवर्तन 2022 के आधार पर दाम बढ़ाए है। इसमें पेनकिलर्स, एंटीबायोटिक, दिल की दवाएं आदि शामिल हैं।

जन औषधि केंद्र जेनरिक दवाइयां खरीद सकते हैं

आमतौर पर जेनेरिक दवाइयां उन दवाओं को कहा जाता है जिनका कोई अपना ब्रांड नेम नहीं होता है। वह अपने सॉल्ट के नाम से ही मार्केट में जानी-पहचानी जाती है। सरकार ने हर छोटे-बड़े शहर में जन औषधि केंद्र खोले हैं, जहां से जेनरिक दवाइयां खरीद सकते हैं। इनकी कीमत कम होती है। जेनरिक दवाइयां बनाने में उन्हीं फार्मूलों और सॉल्ट यूज किया जाता है, जो ब्रांडेड कंपनियां पहले ही प्रयोग कर चुकी हैं। सेफ्टी, क्वालिटी और रिव्यू के बाद ही सरकार जेनेरिक दवाओं को मंजूरी देती है।

ऑनलाइन दवा मंगवाते समय इन बातों को रखें ध्यान

जब भी आप ऑनलाइन दवाएं मंगवाते हैं तो हमेशा अच्छे से जांच परख के ही दवा खरीदें। सबसे पहले बेवासाइट्स पर रिर्टन पॉलिसी चेक करें, अगर वापसी का ऑप्शन नहीं तो दवा न मंगवाएं। डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना जो साइट्स दवा नहीं बेचती उनसे ही दवाइयां मंगवाएं। कस्टमर केयर से बात करके क्वालिटी या कीमत की अच्छे से जानकारी लें।

‘जन औषधि सुगम’ एप करें डाउनलोड

आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से ‘जन औषधि सुगम’ डाउनलोड कर लें। यह जन औषधि केंद्र का भरोसेमंद एप है। इस एप्लिकेशन से आपकी लोकेशन के पास बने जन औषधि केंद्र का पता लगा सकते हैं। इसके साथ जन औषधि जेनेरिक दवाओं की खोज, कौन सी दवा मौजूद हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *