बढ़ता बिजली का बिल किसी भी घर के बजट को डगमगाने का काम करता है। ऐसे में हर किसी के मन में बस यही चलता रहता है की ऐसा क्या करें जिससे बिजली का बिल कम हो सके। इस परेशानी को काफी हद तक थोड़ी सी समझदारी से दूर किया जा सकता है। दरअसल बहुत से ऐसे से डिवाइस है जो बिजली का बिल कम करने में मददगार साबित होते हैं। इन इलेक्ट्रिसिटी सेवर डिवाइस को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इन्हें घर पर ऑफिस में और फैक्ट्री में इस्तेमाल किया जा सकता है और बढ़ते बिजली के बिल को कम कर सकते है।
मैक्स पॉवर सेवर टर्बो इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस
ये टर्बो पावर सेवर एक जबरदस्त प्रोडक्ट है और इसको इस्तेमाल करने से आपके बिजली के बिल में 40% की कमी देखी जा सकती है। ये बहुत बड़ा नहीं है और देखने में भी ठीक लगता है। आसानी इसे इस्तेमाल होने वाले इस डिवाइस को आप अपने घर के मेन एमसीबी बॉक्स के पास प्लग-इन कर सकते हैं और बिजली के बिल पर इसका असर खुद देख सकते हैं।
क्विक सेंस डिजिटल एनर्जी सेविंग सॉकेट
ये डिवाइस 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ आता है। इसमें आपको डिजिटल प्रोग्रामेबल फंक्शन मिलता है। यह टाइमर के साथ आ रहा है, जो एक समय के बाद बंद भी हो सकता है। यह एनर्जी सेविंग में काफी मददगार माना जाता है और इसे नॉर्मल सॉकेट में भी आसानी से इनसर्ट किया जा सकता है। इसका वजन मात्र 150 ग्राम है। इसका ऑटो ऑफ फंक्शन भी इसे खास बनाता है।
मैक्स इलेक्ट्रिसिटी बिल किलर
ये डिवाइस रोजाना 15 किलोवाट तक बिजली की खपत को कम करने में कारगर साबित होता है। इसका इस्तेमाल करके आप हर महीने बिजली के बिल पर सैकड़ों रुपए की बचत कर सकते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक यह बिजली के बिल पर आपके 40% तक की बचत कर सकता है। ये पावर फ्लकचुएशन से भी डिवाइस को सुरक्षित रख सकती है।
ऐरोलीटे इलेक्ट्रिकल सोल्युशन
करंट और वोल्टेज को नियमित और बैलेन्स करने वाला ये इलेक्ट्रिसिटी सेवर डिवाइस किसी भी बोर्ड में प्लग-इन किया जा सकता है और इससे बाकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की लाइफ भी बढ़ती है। यह बिजली की खपत को कंट्रोल करने के साथ-साथ घर के तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को कम या ज्यादा वोल्टेज से होने वाले नुकसान से भी बचाकर रखेगा। इसी वजह से इन दिनों मार्किट में इस डेविस की अच्छी खासी डिमांड देखने को मिल रही है।