तुलसी कई प्रकार के गुणों से भरपूर होती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। तुलसी आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। ये आपको लंबे समय तक जवान और सुंदर रखने में मदद कर सकती है। तो आज के इस लेख में जानते हैं कि तुलसी का टोनर आपको किस प्रकार बनाना है और ये स्किन को किस प्रकार से सुंदर बनाती है।
तुलसी का टोनर बनाने की सामग्री
- कुछ तुलसी के पत्ते
- गुलाब जल
- ग्लिसरीन
तुलसी टोनर बनाने की विधि
तुलसी टोनर बनाने के लिए एक गिलास पानी लें और उसे एक पेन में गर्म कर लें। जब पानी उबलने लगे, तो उसमें तुलसी के पत्ते धोकर डाल दें। अब कुछ समय तक इन पत्तों को पानी में रहने दें और गैस कम कर दें। दस मिनट के बाद गैस बंद करके पानी को छान लें। ठंडा होने के बाद पानी को स्प्रे बोतल में डाल लें। अब इसमें आधा गुलाबजल और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं।
ये भी है जरुरी-बार-बार शरीर में बन रही है गर्मी, तो करें ये उपाय
तुलसी टोनर का इस्तेमाल कैसे करें
चेहरा धोने के बाद उसको तौलिए से थपथपाकर सुखाएं। फिर टोनर को अपने चेहरे पर स्प्रे करें। इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी। ये आपकी त्वचा को जवान और सुंदर बनाएं रखने में बहुत हेल्प करेगा। इस टोनर को आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता है। रेगलुर यूज करने पर ये गजब के फायदे पहुंचाता है।
ये भी है जरुरी- दही खाने से होते हैं ये नुकसान
ये भी पढ़े-दांतों पर जम गया है पीलापन, तो ऐसे करें दूर
ये भी है जरुरी-ये बातें अपने पार्टनर से छुपानी हैं जरुरी