ओप्पो और सैमसंग द्वारा बाज़ार में समय-समय पर मुड़ने वाले यानि फोल्डेबल फोन पेश होते रहते हैं। वहीं अब एक और कंपनी ने अपना नया फोल्डेबल फोन तैयार कर लिया है। Tecno कंपनी अपने शानदार फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold को लेकर आ रही है। इसके फीचर्स को देखते हुए माना जा रहा है कि सैमसंग के Galaxy Z Fold 4 और Oppo Find N2 Flip को भी यह फोन टक्कर देगा।
Made in india होगा फोन
यह फोन Made in india है। दरअसल बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान इस फोन को पेश किया गया। कंपनी ने अब पुष्टि की है कि फोन भारत में आने के लिए तैयार है। इसमें खास बात है कि यह भारत में ही बनाया जा रहा है। कंपनी इसे 11 अप्रैल को लॉन्च की तैयारी में है।
read also : आप न हो जाएं Phishing के शिकार, बरतें सावधानियां दो-चार
ये हैं इस फोन के खास फीचर्स
- नए फोल्डेबल फोन में 7.65 इंच का बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा।
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ SoC
- 5,000mAh बैटरी होगी
- फोन में 10Hz-120Hz का रिफ्रेट रेट वाला 6.42-इंच FHD + LTPO आउटर AMOLED डुअल डिस्प्ले
- मेन स्क्रीन अल्ट्रा-फ्लैट
- डुअल-हाई ब्राइटनेस और डुअल-हाई कलर
- रिफ्रेश रेट के साथ 7.65-इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले
खास हैं कैमरा फीचर्स
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा,
- 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा,
- 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर
- 50 मेगापिक्सल का 2x पोर्ट्रेट लेंस
- बाहरी स्क्रीन पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है
- अंदर के डिस्प्ले पर इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है
सबसे कम कीमत का होगा फोल्डेबल फोन
यह बात लाजमी है कि फोल्डेबल फोन्स की कीमत काफी ज्यादा होती है। इसे खरीदना आसान नहीं होता। सैमसंग के गैलेक्सी Z Fold 4 की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये मेंहै और Oppo Find N2 Flip की कीमत लगभल 90 हज़ार रुपये है। ऐसे में नए स्मार्टफोन की कीमत लिमिटेड टाइम के लिए 77,777 रुपये होगी। इस कीमत के साथ यह सबसे कमीत वाला फोल्डेबल फोन बन जाएगा। बता दें कि कंपनी ने शुरु में घोषणा की थी कि फोन की कीमत 12GB और 256GB वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये होगी। वहीं12GB और 512GB वेरिएंट के लिए 99,999 रुपये होगी लेकिन कीमतों में बदलाव किया गया है।