WhatsApp Group Join Now

वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब ने सूर्यानगर में 35-एवं पटेलनग़र में 25 टी.बी ग्रस्त रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स की पांचवी क़िस्त बांटी। इस अवसर पर सूर्यानगर में टी. बी. हस्पताल से आए सीनियर मेडिकल ऑफिसर डाॅ. नवीन ने रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वह दवाई के साथ-साथ प्रोटीन युक्त खुराक नियमित रूप से खाते रहेंगे तो वह जल्दी स्वस्थ हो जाएगे और उनकी रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ जाएगी।
उन्होंने बताया कि सूर्यानग़र के अधिकतर मरीज़ मज़दूरी करते है एवं झोपड़ – पट्टी में रहते हैं । एक कमरे में 10-15 सदस्य रहते हैं । एक मरीज़ से घर में दूसरे सदस्यों को टी. बी. होने की संभावना और भी बढ़ जाती है। उन्होंने ऐसे मरीज़ों को कहा कि वह अपने बर्तन अलग रखें और मास्क का प्रयोग करें।

टीबी को हराने वाले हैं चैम्पियन

पटेलनगर में राजवंत एवम् सागर सहित कई टी.बी. चैम्पियंस को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि वह नियमित रूप दवाई और पौष्टिक आहार लेने से अब टी. बी . मुक्त हैं और स्वस्थ हैं। उन्होंने “ टी. बी. कलंक विरोधी अभियान” का हिस्सा बनने के लिए सब को प्रेरित किया।
डाॅ. अभिषेक( मेडिकल ऑफिसर , स्वास्थ्य केंद्र , पटेल नगर) ने वानप्रस्थ संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि वानप्रस्थ सीनियर सिटीज़न क्लब पिछले 11 महीने से टी.बी. रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार बांटकर हरियाणा के टी.बी. मुक्त अभियान में अपना सहयोग दे रही है।

किट में ये भोज्य पदार्थ होते हैं शामिल

इस प्रोग्राम में हर मरीज़ को छह मास के लिये हर मास आहार किट दी जाती है जिसमें

  • दो-डिब्बे  प्रोटीन पाउडर,
  • एक किलो गुड़,
  • एक किलो भुने हुए चने,
  • एक किलो चने,
  • एक किलो बेसन,
  • दो पैकेट न्यूट्रेला और
  • हाथ धोने के लिए दो साबुन दिये जाते हैं।

इस अवसर पर सूर्या नगर में टी.बी. हस्पताल की ओर से डाॅ. नवीन एमओटीसी सहित मनदीप ,बलकेश – बहुउदे्शीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रंजना शर्मा और आंगनबाड़ी के सदस्य अंजू , सुनीता, शर्मिला , कैलाश, मीना एवं बंटी ने भाग लिया। वहीं पटेलनगर में डाॅ. अभिषेक, अमरजीत एस.टी.एस , सुरिंदर फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों ने मरीज़ों को पौष्टिक आहार किट्स बांटे और उनको दवाई के साथ संतुलित आहार खाने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें- शरीर के इस अंग पर कभी नहीं आता पसीना

इसे भी पढ़ें- पानी पीने पर प्यास नहीं बुझने का कारण है ये बीमारी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *