ज्यादा गर्मी होने पर पसीना आना स्वाभाविक है, लेकिन हमारे शरीर में एक अंग ऐसा भी है जहां पर कभी पसीना नहीं आता। क्या आपने कभी इस बारे में जानने की कोशिश की है कि शरीर के कौन से अंग में ज्यादा गर्मी होने पर भी पसीना नहीं आता। आज के इस लेख में हम ये जानने का प्रयत्न करेंगे कि आखिर शरीर के कौन से अंग में पसीना नहीं आता और इसका कारण क्या है।
होठों पर नहीं आता पसीना
हमारे शरीर में हर जगह पसीना आता है। लेकिन होंठों पर कभी भी पसीना नहीं आता। होठों में पसीने की ग्रंथि नहीं होती। पसीने की ग्रंथि नहीं होने पर यहां से पसीना नहीं निकलता है। यही वजह है कि हमारे होंठ जल्दी सुख जाते हैं।
होंठ इंसान के सबसे खुबसुरत अंगों में से एक अंग है। यहां पर पसीना पैदा करने वाले ग्लैंड एक्सोक्राइन ग्लैंड नहीं होते। यहां पर पसीना पैदा करने वाले ग्रंथि नहीं होने के कारण पसीना नहीं आता है। हर व्यक्ति के होठों का आकार और रंग अलग-अलग होता है। होंठ खाना खाने के, बोलने के लिए किया जाता है। इनका रंग शरीर की स्किन से थोड़ा अलग होता है।
ये भी है जरुरी-पानी पीने पर प्यास नहीं बुझने का कारण है ये बीमारी
ये भी है जरुरी-वर्कआउट की वजह से तो नहीं झड़ रहे बाल
ये भी पढ़े-तरबूज के छिलके भी फेंके नहीं, बनाएं टेस्टी टूटी फ्रूटी
ये भी पढ़े-खाली पेट करी पत्ता खाने से दूर भागती हैं ये बीमारियां