आज के समय में कार सभी की जरूरत है। लेकिन हर दिन बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों को अपने सपनों को छोड़ना पड़ता है। लेकिन हम दे रहे हैं आपको एक खुशखबरी। यानि अगर आप बेस्ट फीचर्स और कम कीमत की कार की सोच रहे हैं तो मारूति ने एक और दमदार SUV को पेश किया है। खास बात है कि यह Brezza, Nexon और Venue से भी सस्ती है। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने घरेलू बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘Fronx’ को पेश किया।
इतनी होगी SUV ‘Fronx’ की कीमत
1.2-लीटर पेट्रोल और एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन विकल्पों के इसकी दिल्ली में शुरुआती शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख के बीच है। 1.2 लीटर एडिशन विकल्पों के साथ इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से 9.27 लाख रुपये के बीच है। एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन संस्करण की दिल्ली में शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है। इसकी बिक्री कंपनी अपने Nexa डीलरशिप से कर रही है। क्योंकि Nexa ही मारूति सुजुकी की प्रीमियम कारों को हेंडल करती है।
SUV ‘Fronx’ के 5 वेरिएंट्स किए पेश
बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी को कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा शामिल हैं। इस साल नोएडा के ऑटो एक्सपो-2023 में इसे प्रदर्शित किया गया था। एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) हिसाशी ताकेउची ने कहा कि कंपनी को ग्राहकों और उद्योग के रुझानों की विविध जरूरतों को समझने में सबसे आगे रहने पर गर्व है। ब्रेजा के साथ हमारी सफलता इस प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। एसयूवी के प्रति ग्राहकों की प्राथमिकताओं में तेजी से बदलाव के साथ हमने उद्योग में एक नए उप-खंड की शुरुआत को पहचाना है। फ्रोंक्स की पेशकश इस श्रेणी के विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में हमारे नए दृष्टिकोण का हिस्सा है।