दसवीं बोर्ड के एग्जाम हो चुके हैं और परीक्षा परिणाम भी जारी हो चुका है। दसवीं का रिज्लट आने के बाद हर विद्यार्थी के सामने चुनौती खड़ी हो जाती है। चुनौती होती है 11 वीं के लिए स्ट्रीम चुनने की। बहुत बार उन्हें ये समझ नहीं आता कि वो 11 वीं कक्षा में किन विषयों का चुनाव करें, जिससे उनको भविष्य में करियर बनाने में दिक्कत ना हो। आज का ये लेख उन्हीं विद्यार्थियों के लिए हैं।
रुचि पर दें ध्यान
सबसे पहले आपको खुद से ये पुछना होगा कि आपकी किस विषय में रुचि है? आपको ये जानना होगा की आपकी स्ट्रेंथ क्या है? आप जब भी विषयों का चुनाव करें, तो पहले ये जरूर देख लें, कि आपकी उस विषय में रुचि है या नहीं। जो विषय पढ़ना आपको अच्छा लगता है, उसी को भविष्य के लिए चुनिए। इससे आपको करियर बनाने में भी आसानी होगी।
परिवार के दबाव में ना लें कोई निर्णय
बहुत बार देखा जाता है कि जब दसवीं का रिजल्ट आ जाता है, तो अभिवावक बच्चे का सीधा साइंस स्ट्रीम या कॉमर्स स्ट्रीम में एडमिशन करवा देते हैं। अभिवावक ये जानने की कोशिश नहीं करते कि आपके बच्चे की रुचि किस विषय में है। इसलिए पहले बच्चे से पूछना चाहिए। बच्चों को भी अभिवावकों को समझाना चाहिए औऱ दबाव में आकर विषय सलेक्ट नहीं करने चाहिए।
ये भी पढ़े-बेटियों के लिए हैं सुकन्या योजना तो PPF से बेटों को भी बनाएं लखपति
भविष्य में संभावनाएं
11 वीं में विषय का चुनाव करते समय ये बात हमेशा सोचकर चलनी चाहिए कि जो सब्जेक्ट आप ले रहे हैं, उसकी भविष्य में क्या संभावनाएं हैं। क्या उसमें आपका करियर बन सकता है? इसके लिए आप अपने टीचर्स या अभिवावकों से बातचीत कर सकते हैं।
read also-टीचर ने बताया सोशलॉजी और बायोलॉजी में अंतर, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप