self watering system
WhatsApp Group Join Now

Self Watering System-गर्मियों में पानी की जरुरत पौधों को सबसे ज्यादा होती है। इस मौसम में दो से तीन बार पौधों का पानी देना जरुरी है। तेज धूप की वजह से आपके पौधे झुलस भी जाते हैं। पानी नहीं देने की वजह से कई पौधे मर जाते हैं। पौधों में नमी रहनी बहुत जरुरी है। आप घर में कुछ आसान तरीके आपको बता दें हैं, जिसकी मदद से आप पौधों में नमी बनाएं रख सकते हैं।  

सेल्फ वाटरिंग प्लांटर बनाएं (Make a Self Watering Planter)

सेल्फ वाटरिंग प्लांटर बहुत अच्छा विकल्प है, आपके पौधों में नमी रखने का। गर्मी में पौधों में नमी बहुत जरुरी है। मिट्टी में नमी रहेगी, तो पौधा फ्लावरिंग और फ्रूटिंग अच्छी करेगा। बागवानी करने वाले लोग घर में ही ये जुगाड़ आसानी से कर सकते हैं। आपके घर में कई ऐसी चीजें रखी होती है, जिनकी मदद से आप सेल्फ वाटरिंग प्लांटर तैयार कर सकते हैं।

बोतलों का करें यूज (Use waste bottles)

आप पुरानी वेस्ट पड़ी बोतलों से सेल्फ वाटरिंग प्लांटर तैयार कर सकते हैं। बोतल कांच या प्लास्टिक की हो सकती है। आप पुरानी पड़ी शराब की बोतलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बोतल के ढ़क्कन पर छेद करना है और इसको पानी से भरकर उल्टा गमले की मिट्टी में रोप देना है। ये आपके पौधे में नमी बनाए रखेगा। ये अच्छा और सस्ता माध्यम है, जो आपकी मदद कर सकता है। नमी पसंद पौधों के लिए ये सिस्टम अपनाएं।

इसके अलावा आप पीवीसी पाइप में भी छेद करके सेल्फ वाटरिंग प्लांटर तैयार कर सकते हैं।  आप एक बोतल लें और उसमें छोटे-छोटे छेद कर दें। इस बोतल को आप अपने पौधे के ऊपर लटका दें। ये धीरे-धीरे पानी का रिसाव पौधे में करती रहेगी। ये भी बहुत सस्ता तरीका है। आप किसी छोटी मटकी में छेद करके भी ज्यादा नमी पसंद करने वाले पौधे के ऊपर लटका सकते हैं। ये सब्जी वाले पौधों के लिए बेस्ट आइडिया हो सकता है।

गर्मी में पौधों को नमी देने के अन्य तरीके (Other ways to moisturize plants in summer)

  • आप पौधों के ऊपर लगी ग्रीन शेड को गीला कर दें।
  • आप पौधों के बीच पानी का घड़ा भर कर रखें।
  • पौधों के आसपास भी पानी छिड़कें।
  • सेल्फ वाटरिंग पॉट आप खरीद सकते हैं, हालांकि ये थोड़े महंगे होते हैं।
  • पौधों के ऊपर प्लास्टिक की बोतलों में छेद करके टांग दें।
  • इन बोतलों में पानी समय-समय पर भरते रहें।
  • इन तरीकों के माध्यम से आपका गार्डन हमेशा हराभरा रहेगा।
  • आप छोटे गमलों का बड़े गमलों के अंदर रख दें।
  • कम पानी की मांग करने वाले पौधों को एक साथ लगाएं।

ये भी है जरुरी- 

Buttermilk: गलती से भी सीधे पौधों में न डालें छाछ, ये है सही तरीका

No to fertilizer: गर्मियों में पौधों में खाद डालने का विचार पड़ सकता है गार्डन पर भारी

No to fertilizer: गर्मियों में पौधों में खाद डालने का विचार पड़ सकता है गार्डन पर भारी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *