WhatsApp Group Join Now

ROSE CARE- फूलों का राजा गुलाब अपने आप में एक यूनिक पौधा है। इसकी अद्भूत बनावट और महक इसे दूसरे फूलों से अलग करती है। गुलाब का पौधा हर कोई लगाता है। कई रंगों में मिलने वाला ये गुलाब लोगों की पहली पसंद है। गर्मियों में गुलाब का पौधा मुरझा जाता है। जून का महीना चल रहा है। तपत जोरों शोरों पर पड़ रही है। बगीचे में ये महीना उदासी ले आता है।

आपके बगीचे में गुलाब का पौधा है और लू में मुरझा गया है और फूल नहीं दे रहा है, तो लेख पढ़े। आज के लेख में गुलाब के पौधे के बारे में कुछ स्पेशल जानकारी लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं गुलाब के पौधे को किस चीज की ज्यादा जरुरत होती है। पौधे पर ज्यादा फूल लाने के लिए आपको क्या आसान उपाय करने हैं।

गुलाब को होती है कार्बन डाइऑक्साइड की जरुरत (Rose needs carbon dioxide)

Orange-rose-flower-surrounded-by-buds-980x735

गुलाब के पौधे को कार्बन डाइऑक्साइड की जरुरत होती है। इसपर ज्यादा फ्लावरिंग के लिए धुंआ करना सही रहता है। सभी जानते हैं कि धुएं में कार्बन डाइऑक्साइड होती है। आपके पौधे पर फूल नहीं आ रहे हैं तो आप धुंआ पौधे के पास करके देखें। कार्बन डाइऑक्साइड से पौधे में फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया बढ़ जाती है। पौधे की ग्रोथ के लिए फोटोसिंथेसिस बहुत जरूरी है।

गुलाब के पौधे के पास इन चीजों का धुंआ करें (Smoke these things near the rose plant)

चूना और बुरादा जलाएं (burn lime and sawdust)

pink-rose-flower-

सभी पौधे अलग-अलग चीजों और पोषक तत्वों की मांग करते हैं। गुलाब भी ग्रोथ के लिए पोषक तत्व चाहता है। बहुत से लोगों के घर में रंग बिरंगे गुलाब होते हैं, लेकिन फूल नहीं आते हैं। आप चाहते है कि फूलों से आपके घर का गुलाब भर जाए, तो आप इसके पास धुंआ करें। आप चूने और लकड़ी के बुरादे को मिला लीजिए। इस मिश्रण को गुलाब के पौधे के पास जला दीजिए।

ध्यान रहें आपको सिर्फ धुंआ पौधे की तरफ करना है। आपको पहले इनको जलाना है और फिर धुंआ होने पर पौधे के पास रखना है। अच्छे से पत्तियों, टहनियों पर धुंआ जाने दें। इससे गुलाब के पौधे पर फूल आएंगे। बता दें समय-समय पर आप ऐसा करते हैं, तो गुलाब के पौधे की कार्बऩडाइऑक्साइड की जरुरत पूरी हो जाती है

पौधे को धुंआ देते वक्त रखें ख्याल (Take care while smoking the plant)

  • ज्यादा गर्माहट पौधे के पास न लेकर जाएं।
  • आग जल रही है, तो इसको बुझा कर सिर्फ धुंआ करें।
  • आग से आपके गुलाब प्लांट की पत्तियां झुलस सकती है।
  • कुछ समय के लिए आपको धुंआ दिखाना है।
  • ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा भी पौधे को खराब करती है।
  • लकड़ी के बुरादे की जगह आप नारियल के छिलके या नीम खली को जला सकते हैं।
  • सुबह या शाम के समय आप ये काम गुलाब के पौधे के साथ करें।

ये भी है जरुरी-

Tulsi care- 10 गलतियां जिनकी वजह से सूख जाती है तुलसी

Jade plant- अचानक रुक गई है जेड प्लांट की ग्रोथ,तो करें ये उपाय

Homemade pesticide: घर पर ही तैयार करें शक्तिशाली जैविक कीटनाशक, हजारों की बचत

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *