WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने बुधवार भारत के राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू जी से राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में भेट की। जिसके अंतर्गत राहुल द्विवेदी ने ग्रामीण आदिवासियों के विकास को मुद्दा बनाते हुए उनकी आवाज को आगे बढ़ाया है। राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन देश के कई राज्यों में किसानों के लिए कार्य कर रही है लेकिन संगठन से जुड़े हर राज्य के आदिवासी जिलों में यह विकास जितना होना चाहिए उतना नहीं हो पा रहा है। गरीब आदिवासी किसानों को सुदृढ़ बनाने के लिए कृषि आधारित ऐसी योजनाएं एवं ऐसे व्यवसाय से उनको हमारी संस्थाएं जोड़ना चाहती है जिससे उनकी आजीविका समृद्धमय तरीके से हो सके एवं उन्हें दूसरे राज्यों में अपने बच्चों व स्वयं के लिए मजदूरी के लिए भटकना ना पड़े। 

आदिवासी किसानों की आधुनिक खेती से जोड़ें

आदिवासी किसानों को ९० प्रतिशत सब्सिडी पर पॉलीहाउस बना कर दिए जाएं। ऑर्गेनिक एवं अन्य आधुनिक खेती एवं तकनीकी प्रोजेक्ट से जोड़ा जाए। साथ ही गरीब एवं आदिवासी किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट पर सभी तरह के टैक्स में १०० प्रतिशत की छूट दी जाए। उनकी भूमि, जिस पर कृषि एवं खाद्य उद्योग लगेंगे उन्हें किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही एवं तकनीकी परेशानी से न जूझना पड़े। इस हेतु सरकार द्वारा सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जाए साथ ही यह योजना जनजाति जिलों के अलावा संपूर्ण राज्यों में लागू की जाए।

इसे भी पढ़ें- महिला नागा साधुओं को भी रहना पड़ता है नग्न, जानिए

प्रार्थना पत्र किया समर्पित

महामहिम से विनम्र अनुरोध करते हुए राहुल द्विवेदी ने संगठन के द्वारा इन कार्यों को प्रबलता से संपूर्ण करने हेतु अनुरोध भी व्यक्त किया। एवं सहयोग, आशीर्वाद एवं स्नेह इस कार्य हेतु बना रहे एवं संगठन हमेशा गरीब व पिछड़े किसानों के लिए निस्वार्थ कार्य करते रहें। इन्हीं भावनाओं को लेकर राष्ट्रपति जी के समक्ष यह प्रार्थना पत्र भी समर्पित किया हैं ।

इसे भी पढ़ें- UPI से खरीद पर EMI का लाभ, ICICI बैंक लेकर आया नई सुविधा

इसे भी पढ़ें-बसंती काे धन्नो से ज्यादा पसंद आई मेट्रो, हेमा मालिनी ने मेट्राे और ऑटो में किया सफर

The Unique Bharat ।। कितने मरे, कितने घायल और  बिना मुद्दों के दांव पेंचों वाली राजनीतिक बहस से दूर पॉजिटिव खबर, जरूरी बातें, दमदार किसान, प्रेरक महिलाओं और युनीक भारतीयों को जानने के लिए पढ़ें  The Unique Bharat  ।।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *