राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा 421 जिला गुरुग्राम का एक दल आज दिनांक 20 मार्च 2023 को माननीय अतिरिक्त उपायुक्त महोदय विश्राम कुमार मीणा से उनके कार्यालय में मिला। आज की बैठक के दल की अध्यक्षता जिला प्रधान दुष्यंत ठाकरान ने की। संघ के जिला महासचिव अशोक प्रजापति ने बताया कि आज ए०डी०सी० महोदय से संघ की समस्याओं और मांगो को लेकर चर्चा की गई।
जिसमें चिराग योजना, जरनल ट्रांसफर ड्राइव, स्कूल मर्जिंग जैसी जटिल समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। जिसके लिए माननीय अतिरिक्त उपयुक्त महोदय ने अपनी तरफ से संघ का मांगपत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भेजने के लिए सहमति दी।
मोनिका शर्मा चेयरपर्सन हरियाणा महिला विंग ने बताया की कई अध्यापकों की बी०एल ०ओ० और पी०पी०पी० में डबल ड्यूटी आई हुई है। जिससे अध्यापक का शैक्षणिक कार्य पिछड़ रहा है और साथ ही मानसिक तौर पर भी परेशान हो रहा है। इसके लिए माननीय अतिरिक्त उपायुक्त महोदय ने बताया कि जो अध्यापक दोनों प्रकार की ड्यूटी कर रहा है वह अपनी स्वेच्छा से बी०एल०ओ० की ड्यूटी के लिए या पीपीपी कार्य के लिए दोनों में से किसी एक कार्य को करने के लिए स्वतंत्र है। जिला प्रधान दुष्यंत ठाकरान और खंड सचिव योगिंदर सुहाग ने छुट्टियों में लगने वाले पीपीपी के कैंप के बदले प्रतिपूर्ति अवकाश का मुद्दा उठाया जिसके लिए माननीय अतिरिक्त महोदय ने अगली बार इसके लिए आपके विभाग से अवकाश पत्र जारी करवाने का विश्वास दिलाया। आज की बैठक बहुत ही सौधार्यपूर्वक संपन्न हुई।
Read also: Post Office की ये स्कीम शादीशुदा लोगों को कर देगी मालामाल, हर महीने 4950 रुपये मिलेंगे
बता दें कि राजकीय प्राथमिक संघ स्कूल, शिक्षक और विद्यार्थियों के अधिकारों के लिए काम करता है। समय-समय पर बैठक आयोजित कर इन मुद्दों पर अपने विचार रखे जाते हैं। जिसके बाद विभिन्न अधिकारियों से बातचीत कर निर्णायक काम किए जाते हैं। फिलहाल दुष्यंत ठाकरान ने गुरुग्राम के जिला प्रधान के तौर पर सक्रियता बनाई हुई है। वे लगातार शिक्षकों की समस्याओं को उठा रहे हैं।