Homemade pesticide: खेती में हो रहे रसायनिक खाद, उर्वरक और कीटनाशकों के छिड़काव से बचने के लिए लोग शहरों में बागवानी कर रहे हैं। अपनी छतों, बाल्कनी या फार्म हाउस में सब्जियां, फल व फूलों वाले पौधे उगा रहे हैं। लेकिन पौधे आप छत पर उगाएं या खेत में इनके सबसे बड़े दुश्मन होते हैं हानिकारक कीट। पेस्ट अटैक की समस्या से हर बागवान परेशान हैं। इन्हें भगाने के लिए रसायनिक कीटनाशकों का छिड़काव स्वास्थ्य व लाभकारी कीटों को नुकसान पहुंचाता है।
ऐसे में इस लेख में हम आपको ऐसे कीटनाशक (Homemade pesticide) के बारे में बताएंगे जिन्हें घर पर किचिन की सामग्री से ही तैयार किया जा सकता है। ये कीटनाशक काफी शक्तिशाली होते हैं। घर में इन्हें खुद से तैयार कर हजारों रुपये की बचत की जा सकती है।
5 तरह के घरेलू कीटनाशक (5 types of household pesticides)
इस लेख में हम आपको पांच तरह के होम मेड पेस्टिसाइड बताएंगे। जिन्हें बनाना भी काफी आसान है। यह पौधों से कीटों से बचाने के साथ ही पौधों को आवश्यक पोष्टिक तत्व भी देंगे।
1. लहसुन का पेस्टिसाइड(garlic pesticide)
हर रसोई में आसानी से लहसुन मिल जाता है। लहसुन की मदद से गार्डन का सबसे शक्तिशाली पेस्टिसाइड बनाया जा सकता है। इसे बनाना काफी आसान है।
- लहसुन की पूरी एक गांठ लें
- लहसुन की कलियों को छिले बिना ही कूट लें
- इस पेस्ट को एक बोतल में डालें
- इसमें एक लीटर पानी डाल दें
- पौधों के संक्रमित हिस्सों में कीटनाशक के रूप में छिड़क दें
- इसकी स्ट्रांग स्मैल से सभी कीट मर जाते हैं या दूर चले जाते हैं
2. सिरके से बनाएं पेस्टिसाइड(Make pesticide with vinegar)
किसी भी डिश का स्वाद बढ़ाने के लिए या फिर अचार को सड़ने से बचाने के लिए सिरका का उपयोग किया जाता है। लेकिन गार्डन में यह पौधों को पेस्ट से बचाने का भी काम करता है। सिरका में एसिटिक एसिड मौजूद होता है। जो पेस्ट को दूर करता है। इसका प्रयोग करना आसान है। तीन हिस्से पानी में एक हिस्सा सिरका मिलाएं। इसमें साबुन भी मिला सकते हें। इसके बाद पौधों पर इसे छिड़कें।
3. साबुन से भगाएं हानिकारक कीट(Drive away harmful insects with soap)
अगर आपके पास समय की कमी है और कोई कीटनाशक नहीं है तो साबुन का घोल तैयार करें। इसे पौधाें पर छिड़कें। साबुन के सामान्य घोल से लेसबग्स, लीफहॉपर्स, मिलीबग जेसे कीटों को भगाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए कोई भी साबुन पानी में घोल लें। एक चम्मच नीम ऑइल डालें और पौधों पर छिड़कें। ध्यान रखें इसका उपयोग ज्यादा नहीं करना चाहिए। यह काफी स्ट्रांग हो सकता है।
4. मिर्च से बनाएं कीटनाशक(Make insecticide from chilli)
खाने के स्वाद को तीखा बनाने के लिए हम मिर्च का उपयोग करते हैं। लेकिन यही मिर्च गार्डन से कीटों को छूमंतर कर सकती है। इसका उपयोग करना आसान है। यह सभी तरह के कीटों पर उपयोग की जा सकती है। इसके उपयोग से कीटों की स्किन प्रभावित होती है। जिससे वे खत्म हो जाते हैं। अगर आपके पास हरी मिर्च पीसने का भी टाइम नहीं है तो सूखी पिसी हुई लाल मिर्च की एक चम्मच एक लीटर पानी में घोल लें। इसका पौधों पर स्प्रे कर दें।
- 10 से 15 हरी मिर्च लें।
- सभी मिर्च को कूट लें।
- इस पेस्ट को एक जग में लें।
- जग को पानी से भरें।
- इस पानी को स्प्रे बोतल में छानकर भरें।
- प्रभावित स्थान पर छिड़काव करें।
5.नीम की पत्तियों से बनाएं पेस्टिसाइड(Make pesticide from neem leaves)
नीम की पत्तियों का प्रयोग गार्डन में पेस्ट अटैक से बचाता है। साथ ही पौधों को आवश्यक पोष्टिक तत्व भी देता है। इसे बनाना भी आसान है। हालांकि बाजार में बड़ी मात्रा में नीम ऑइल भी मिल रहे हैं। लेकिन आप घर पर ही नीम की पत्तियों से शक्तिशाली पेस्टिसाइड बना सकते हैं।
- नीम की पत्तियां लें।
- इन पत्तियों को पानी में उबालें।
- इस पानी को ठंडा होने दें।
- ठंडा हाेने के बाद स्प्रे बोतल में डालें।
- पौधे की प्रभावित पत्तियों पर स्प्रे करें।
- पूरे पौधे पर भी स्प्रे कर सकते हैं।
- इसका प्रयोग हर महीने में एक बार करना चाहिए।
- इससे गार्डन में कभी भी कीट नहीं आएंगे।
इन्हें भी पढ़ें-
-
Weightless potting mix: टेरेस गार्डन के लिए तैयार करें हल्की, हेल्दी और सस्ती मिट्टी
-
Fruit plants- बारिश में गमलें में ऐसे लगाएं ये रसीले फल
-
Best out of waste: 99% कबाड़ से तैयार किया गार्डन, खूबसूरती के आगे बड़े गार्डन भी फेल
वीडियो में देखें बायो एंजाइम तैयार करने का तरीका