Pomegranate Plant Care: लाल दानों वालों अनार किसे पसंद नहीं हैं। लेकिन बाजार में मिल रहे अनार के दानों को कैमिकल के माध्यम से लाल किया जा रहा है। ऐसे में लोगों द्वारा घर पर ही ऑर्गेनिक तरीके से अनार उगाना सही समझा जा रहा है।
लेकिन बहुत से गार्डनर के आगे यह समस्या आती है कि उनके अनार के पौधे (Pomegranate Plant Care) पर फूल तो आता है। लेकिन फल बनने से पहले ही फूल गिर जाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें अनार खाने का मौका नहीं मिल पाता है। लेकिन कुछ आसान टिप्स की मदद से आपके अनार के पौधे फलों की भरमार होगी।
गार्डनिंग एक्सपर्ट पैमिला से जानेंगे कि कैसे अनार के पौधे से फूल झड़ने की समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है। इसके साथ ही वह हमें अनार के पौधे की देखभाल (Pomegranate Plant Care), अनार के दानों काे लाल और बड़ा करने का तरीका भी बताएंगी। बता दें कि गुरुग्राम निवासी पेमिला पिछले 30 सालों से गार्डनिंग कर रही है। उनके यहां कई अनार के पौधे हैं जिनपर अनार की भरमार रहती है।
अनार के पौधे में खाद डालने का सही तरीका(Right way to apply fertilizer to pomegranate plant)
अनार का पौधा फलदार होता है। जिसकी वजह से इसको खाद पानी की अधिक आवश्यकता होती है। पोषण की कमी की वजह से कई बार अनार के पौधे से फूल, फल बनने से पहले ही गिर जाते हैं। लेकिन लोगों के लिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि अनार के पौधे में कितनी खाद डालनी चाहिए। वहीं गार्डनिंग एक्सपर्ट पेमिला का कहना है कि अनार के पौधे में उसकी उम्र के अनुसार खाद डालनी चाहिए।
- अनार का पौधा दो साल का है तो पौधे में एक साथ दो किलो खाद पौधे में डालें।
- इसी तरह तीन या चार वर्ष का पौधा होने पर पौधे में उतनी ही किलो खाद डालें।
- पौधे में साल में दो बार खाद डाल सकते हैं।
- मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई करने के बाद खाद डालें।
- खाद डालने के बाद पौधे में पानी दें।
अनार के पौधे में डालें अनार के छिलके(Add pomegranate peels to pomegranate plant)
अनार के पौधे में अनार के छिलके जादूई काम करते हैं। यह अनार के पौधे से फूल गिरने की समस्या को रोकते हैं। इसके साथ ही अनार के दानों को मोटा और लाल बनाने का काम करते हैं। गार्डनिंग एक्सपर्ट पेमिला का कहना है कि वह पिछले कई सालों से इसी तरह अनार के छिलकों को पौधों में डालती हैं।
अनार के छिलकों की खाद बनाने का तरीका
- अनार के छिलके लें।
- इन्हें कुछ दिन धूप में या छांव में रखकर सुखा लें।
- इन्हें किसी पत्थर की मदद से या ग्राइंडर से पीस लें।
- इस पाउडर की एक मुट्ठी पौधे में डालते रहें।
वीडियो से सीखें तरकीब
इन्हें भी पढ़ें-
- Aparajita care-अपराजिता में डालें ये तीन चीज, हजारों की संख्या में आएंगे फूल
- Plants grown from cuttings- गार्डन में फ्री में लगाएं ये 23 पौधे
- Hibiscus Care: गुड़हल में डालिए ये फ्री की दो चीज, फूलों की होगी बारिश