WhatsApp Group Join Now

Plants talk: बात थोड़ी अटपटी लग सकती है। लेकिन आपको यकीन करना होगा कि पौधे भी आपकी या जानवरों की बातें करते हैं (Plants talk each other) और समझते हैं। और आपको भी उनसे बातें करनी चाहिए। 
बेशक आपको अभी यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन इस को पूरा पढ़ते-पढ़ते आप भी इस बात को मानने लगेंगे कि पौधे भी सचमुच बाते करते हैं, समझते हैं, इशारा करते हैं। यह बात पूरा पूर्वानुमानों पर आधारित नहीं है बल्कि वैज्ञानिकों के आधार पर साबित हुई है। 

क्या कहते हैं वैज्ञानिक (what do scientists say)

nurserylive-flowering-plants-category-image-505581 (1)

हाल ही में जापान के वैज्ञानिकों ने पौधों पर अध्ययन किया है। जिसमें यह बात स्पष्ट हुई है कि पौधे आपस में बातचीत करते हैं (Plants talk each other)। खतरे का इशारा करते हैं, मदद मांगते हैं, खुद की रक्षा करते हैं। लोग इस बात का यकीन कर सकें इसके लिए वैज्ञानिकों ने इसका वीडियो भी बनाया।
जापान की साइटामा यूनिवर्सिटी में मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट यूरी अरातानी और ताकुया उमुरा की टीम ने पौधों पर अध्ययन किया (नेचर कम्युनिकेशंस में पब्लिश हुई स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक)। जिसमें उन्होंने जाना कि पौधा खतरा महसूस करने पर कैसे संकेत देते हैं। 

क्या कहते हैं गार्डनर्स (What do gardeners say?)

गार्डनिंग एक्सपर्ट दीपक बब्बर का कहना है कि वह सालों से इस बात से परिचित हैं कि पौधे आपस में बातचीत करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं पौधे इंसानों से भी बातचीत करते हैं। वह अपनी पत्तियों को पीला कर हमें बता देते हैं कि उन्हें कोई परेशानी है। वहीं शानदार, चमकदार पत्तियों के साथ इशारा करते हैं वह बिल्कुल स्वथ हैं। 

गार्डनिंग एक्सपर्ट शारदा का कहना है कि जब भी वह घर से दूर होती है तो माली को पानी देने के लिए छोड़कर जाती है। लेकिन इसके बाद भी पौधे मुरझा जाते हैं। लेकिन मेरे आते ही पौधे खिलखिला उठते हैं। माली भी कहता है कि उनके पौधे उनकी याद करते हैं। मैं आते ही इनसे बाते करती हूं। 

वीडियो में देखें पौधों की बातचीत का नजारा

पौधे कैसे करते हैं प्रतिक्रिया (How do plants react?)

पौधों की प्रतिक्रिया देने की विज्ञान बिल्कुल इंसानी विज्ञान की तरह कठिन है। पौधे अपनी प्रतिक्रिया के लिए जड़, तने, फूल, पत्तियां, फलों से संपर्क बनाने हैं। 

  • पौधे की पत्तियां ध्वनि, रोशनी और शिकारियों का पता लगाती हैं। 
  • जड़ें भूमि के नीचे की सभी प्रतिक्रियाओं पर ध्यान देती हैं। 
  • वसंत के मौसम में खिलने वाले फूल पराग, पॉलिनेटर्स को संदेश देते हैं कि फूल पॉलिनेशन के लिए तैयार हैं। 
  • कई पौधे तनाव में आने पर ध्वनि भी निकालते हैं, जिन्हें विशेष माइक्रोफोन से सुना जा सकता है। जिसमें टमाटर का पौधा भी शामिल है।
  • मनुष्य के रूप में हम इन्हें सूंघ सकते हैं। जैसे कोई टहनी कटने पर रसायनों की स्मैल आती है। 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *