WhatsApp Group Join Now

Money Plant Care-मनीप्लांट का पौधा हर कोई लगाता है और इसकी केयर भी आसान है। इस पौधे को वास्तु शास्त्र में धन को आकर्षित करने वाला बताया गया है। अगर आपके घर में भी मनीप्लांट का पौधा है तो थोड़ी सी खास केयर पौधे को काफी हेल्दी और लंबा बना देगी। इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि आपकी मनीप्लांट की बेल कैसे लंबी, घनी और स्वस्थ होगी।

मनीप्लांट की केयर करने के बेहतरीन टिप्स

मनीप्लांट की बेल घर की सुंदरता में चार चांद लगाने के साथ हवा को भी शुद्ध करती है। आपके घर में ये प्लांट है, तो आप इसको आसान तरीके से बड़ा और स्वस्थ बना सकते हैं। नीचे मनीप्लांट की कुछ जरुरतों के बारे में बताया गया हैं, जो आपको सही समय पर पूरी करनी है।

मनीप्लांट के लिए मिट्टी

मनीप्लांट को हमेशा भूरभरी और ढीली मिट्टी पसंद आती हैं। इसको तेजी से बड़ा करने के लिए इसको अच्छी जलनिकासी वाली उपजाऊ मिट्टी में लगाएं। इसको लगाने के लिए मिट्टी तैयार करना आसान है। 50% नॉर्मल मिट्टी में 20% खाद (गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट) 10% रेत, 10% कोकोपीट, 5% पर्लाइट और 5% वर्मीकुलाइट मिलाएं। इस प्रकार तैयार मिट्टी में आप ये प्लांट लगाएंगे तो ये चार गुना रफ्तार से बढ़ेगा।

मनीप्लांट के लिए धूप

ये पौधा इनडायरेक्ट धूप में भी अच्छे से ग्रो करता है। आप चाहें तो दो से तीन घंटे की धूप पौधे को दिखाएं। ये पौधा आप कांच की बोतल में पानी भरकर भी लगाया जा सकता है। जहां पौधे को फिल्टर्ड धूप मिलें वहां इसे रखें। ऐसा करने पर पौधा अच्छे से बढ़ेगा। इसके लिए तापमान 15 से 24°C सही रहता है।

मनीप्लांट के पौधे में पानी

पौधे को ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती है। आप मिट्टी सूखने पर ही पानी दें। ज्यादा पानी और पानी का ठहराव इसे खराब कर देगा। आप मिट्टी को चेक करते रहें और सूखने पर इसमें पानी का छिड़काव करें। ध्यान रहें आपको गमले में जलनिकासी के लिए छेद जरुर रखना है। तेज गर्मी में इसकी पत्तियों पर पानी का स्प्रे सुबह के समय कर सकते हैं।

मनीप्लांट के पौधे में खाद

मनीप्लांट के पौधे में नाइट्रोजन युक्त खाद देना सही रहता है। महीने में एक बार पुरानी गोबर की खाद, वर्मीकंपोस्ट आदि इसमें डालें। इसके अलावा बायो एनपीके, सीवीड, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर जैसे लिक्विड उर्वरक आदि भी मनीप्लांट में दे सकते हैं।

मनीप्लांट की प्रूनिंग करें

हर पौधे को पूर्निंग की जरुरत है। समय पर कटाई और छंटाई से आपका पौधा बेहतर रुप से बढ़ता है और कीटों से भी दूर रहता है। अगर आपके मनीप्लांट पर पीले और सूखे पत्ते हैं, तो उनको हटा दें। ऐसा करने पर ये जल्दी बढ़ेगा और घना होगा।

मनीप्लांट को सहारा जरुर दें

मनीप्लांट बेल के रुप में बढ़ने वाला पौधा है। इसको सहारे की जरुरत होती है। अगर आपका मनीप्लांट ग्रोथ कर रहा है, तो इसको किसी लकड़ी की सहायता से ऊपर फैलाएं। आप इसको हल्की रस्सी से बांधकर भी ऊपर फैला सकते हैं।

कांच की बोतल में पानी में लगे मनीप्लांट की केयर

  • आपको हफ्ते में पानी बदलते रहना है।
  • इसको भी आपको सहारा देना है, ताकि ये ऊपर की तरफ फैल जाए।
  • आप इसको इंडोर प्लांट के रुप में घर के अंदर खिड़कियों के पास रख सकते हैं।
  • इसमें सीवीड या बायो एनपीके लिक्विड उर्वरक का प्रयोग करें।
  • जिस जगर पर फिल्टर्ड रोशनी आती है वहां इसे रखें।

ये भी है जरुरी-Plants care- बागवानी में फटे दूध के भी हैं गजब फायदे, जानिए

Hibiscus Care Tips- गुड़हल की खोई रंगत लौटा देंगी ये 4 दमदार खाद

Bottle gourd care tips-ज्यादा लौकी चाहिए तो बेल में डालें ये स्पेशल घोल

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *