मशहूर रंगकर्मी मोहनकांत को ‘पिंजरे की तितलियां’ में रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग का पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार उन्हें करनाल में जारी हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिया गया। गुरुग्राम निवासी मोहनकांत बाॅलीवुड फिल्मों के साथ हरियाणवी और पंजाबी सिनेमा में अपनी खूब धाक जमा रहे हैं।
‘पिंजरे की तितलियां’ फिल्म का निर्देशन आशीष नेहरा ने किया है। इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया है। उनका किरदार ऐसे बाप का है जो अपनी बेटियों को गलत कार्यों में धकेलना चाहता है। बेटी अपने पिता की मंशा के खिलाफ आवाज उठाकर विद्रोह कर देती है। बीती शाम करनाल में आयोजित हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मोहनकांत को इस फिल्म के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया। भव्य समारोह में फिल्म को कई और भी पुरस्कार दिए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणवी प्रादेशिक सिनेमा तेजी से प्रगति कर रहा है और यह उच्च मुकाम की ओर जा रहा है। नए कलाकारों को मौका मिल रहा है, इसलिए नई सोच के साथ हरियाणा में फिल्म उद्योग खूब फल-फूल रहा है।
थियेटर से निकलकर ख्वाबी दुनिया बाॅलीवुड में अपनी धाक जमाने वाले मोहनकांत ने छोटे पर्दे पर खूब धमाल मचाया है। इसके अलावा दर्जनों पंजाबी फिल्मों में भी वह किरदार निभा चुके हैं। मोहनकांत कहते हैं कि यह उनकी दूसरी पारी है, इसे भी वह पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं।
read also: Post Office की ये स्कीम शादीशुदा लोगों को कर देगी मालामाल, हर महीने 4950 रुपये मिलेंगे
मोहनकांत ने इन फिल्मों व सीरियल्स में किया है काम
- दो सौ करोड़ की बोतल
- सावधान इंडिया की तीन स्टोरीज
- छोरियां छोरो से कम नहीं होती
- माचिस
- वादे इरादे
- धूप छांव
- इत्तफाक
- उड़ीक
- पल-पल दिल के पास आदि बहुत से नाटक और फिल्मों में काम किया है। जिसके लिए उन्हें समय-समय पर पुरस्कृत भी किया गया है। इसके साथ ही मोहन कांत जी ने बहुत से युवाओं को अभिनय की बारीकियां बताई हैं। वे खासतौर पर हरियाणा सिनेमा को भी आगे लाने का काम कर रहे हैं।