WhatsApp Group Join Now

Method of fertilization-नेचर को पसंद करने वाले लोग बागवानी करते हैं। बागवानी में आपको हर छोटी-छोटी चीजों के बारे में जानकारी जरुरी है। पौधों को खाद देने का सही समय, पौधों को खाद देने की मात्रा आदि। आपको पौधों में वाटरिंग कैसे करनी है, ये भी पता होना जरुरी है। आप चाहते हैं कि आपका गार्डन हमेशा हराभरा रहे, तो आपको खाद देते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत है। चलिए जानते हैं खाद देने का सही तरीका क्या है? 

खाद देने का सही तरीका (Right way to fertilize)

Organic Farming

जिस प्रकार हमें भोजन की जरुरत होती है, वैसे ही पौधे भी समय पर भोजन की मांग करते हैं। पौधों की बढ़ोतरी के लिए संपूर्ण पोषक तत्वों की जरुरत होती है। ऐसे में अगर आप खाद सही समय और सही तरीके से नहीं डालते हैं, तो पौधे को नुकसान पहुंचता है। नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो कर आप खाद देने में गलतियां करने से बच सकते हैं। 

खाद की मात्रा का रखें ध्यान (Be careful about the amount of fertilizer)

  • पौधों को सीमित मात्रा में खाद देनी जरुरी है। 
  • खाद देने से पहले पैकेट पर मौजूद दिशा निर्देश पढ़ें। 
  • खाद की मात्रा ज्यादा होने पर पौधे मुरझाने लगते हैं। 
  • ज्यादा खाद की मात्रा से पौधे के पत्ते पीले होते हैं और ग्रोथ रुक जाती है। 
  • ज्यादा खाद पौधों में कीटों को आकर्षित करती है।

खाद देते समय टाइमिंग का रखें ध्यान (Take care of timing while giving fertilizer)

25_09_2020-organic_farming_2020925_15165

  • पौधों को गलत समय पर आप खाद देते हैं, तो ये नुकसान पहुंचाती है। 
  • दोपहर के समय आपको पौधों में खाद नहीं देनी है। 
  • दोपहर में खाद आपके पौधों की जड़ों तक नहीं पहुंच पाती है। 
  • आप कोशिश करें कि ठंडा मौसम होने पर खाद दें। 
  • आप सुबह के समय या शाम के समय पौधों में खाद दें। 

खाद देकर पानी न देना (don’t fertilize and water)

Farmer's hand planting a seed in soil. Senior woman sowing parsley in spring garden. Agriculture concept

  • बहुत से बागवान खाद डालने के बाद ये गलती करते हैं।
  • पौधों में खाद डालने के बाद पानी देना जरुरी है। 
  • पानी डालने के बाद सारे पोषक तत्व पौधे तक पहुंच जाते हैं। 

खाद में पोषक तत्वों की मात्रा(Amount of nutrients in manure)

  1. खाद में सभी प्रकार के पोषक तत्व होने जरुरी है। 
  2. संतुलित मात्रा में सभी पोषक तत्व पौधों की ग्रोथ के लिए जरुरी है। 
  3. आमतौर पर फॉस्फोरस, नाइट्रोजन, पोटेशियम पौधों के लिए जरुरी है। 
  4. एक पोषक तत्व की कमी पौधे की ग्रोथ रोक देगी। 

ये भी है जरुरी- 

Gardening tips- कम जगह है तो प्लास्टिक की बोतल में करें गार्डनिंग, उगाएं ये सब्जियां

Prayer Plant: क्या आपके घर में है प्रार्थना करने वाला पौधा, जानें उगाने व देखभाल का तरीका

Bay Leaf Plant: गमले में तेज पत्ता उगाना सबसे आसान, जानें उगाने की A,B,C

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *