WhatsApp Group Join Now

पिछले कुछ दिनों से टमाटर के भाव आसमान को छू रहे हैं। आम व्यक्ति टमाटर खाने और खरीदने से पहले सौ बार सोच रहा है। साल में कई बार ऐसा होता है कि टमाटर अपना तेवर दिखाने लगते हैं यानि महंगे हो जाते हैं। तो क्यों न टमाटर का पौधा घर पर ही उगा लिया जाए। बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि टमाटर का पौधा घर पर उग तो जाता है हेल्दी भी दिखता है, लेकिन फल नहीं लगते। आज के इस लेख में वो सीक्रेट जानते हैं जिससे पौधें पर अनगिनत टमाटर लग जाएंगे।

टमाटर का पौधा लगाते समय बरतें सावधानी

टमाटर का पौधा हम कहीं भी लगा सकते हैं। बालकनी, छत या फिर गार्डन में इसको आसानी से लगाया जा सकता है। पौधा लगाते समय ये बात ध्यान देनी है कि जहां आप ये लगाएं वहां धूप आनी जरुरी है। टमाटर के पौधे पर अगर धूप नहीं लगी तो ये फल नहीं देगा। इसको हल्की धूप की जरुरत होती है। इसे गहरे गमले या फिर प्लास्टिक की बोतल में लगा सकते हैं।

मिट्टी को तैयार करते समय बरतें सावधानी

टमाटर  की पौध लगाते समय मिट्टी को तैयार करते समय भी सावधानी बरतने की जरुरत होती है। तीस प्रतिशत वर्मी कंपोस्ट, पांच प्रतिशत नीम की खली और बाकी गार्डन की मिट्टी का इस्तेमाल आपको करना है। अगर आपके पास नीम की खली नहीं है या फिर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाह रहें, तो आप इसमें फंगीसाइड मिलाइए। टमाटर के पौधों की जड़ों  में फंगस सबसे ज्यादा लगती है।

बीज का चुनाव कैसे करें

फ्रिज में रखें टमाटर के बीज भी आप लगा सकते हैं। मार्केट में मिलने वाले टमाटर के बीज भी आप लगा सकते हैं, जो ज्यादा फल देते हैं। नर्सरी से भी टमाटर के पौधे ले सकते हैं। अगर आप बीज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पौधा उगने के बाद उसे दूसरी जगह लगाना है। टमाटर का पौधा आप जुलाई, अगस्त, फरवरी तक लगा सकते हैं।

पौधे को कीटों से कैसे बचाएं

टमाटर के पौधों पर लीफ कर्ल नाम की बीमारी हो जाती है। इसमें टमाटर के पत्ते मुड़ने लगते हैं और ग्रोथ रुक जाती है। इस बीमारी से बचाने के लिए लस्सी को पानी में मिलाकर इसका छिड़काव पौधों पर करें।

कंटिग है जरुरी

टमाटर के पौधे के लिए कंटिग भी बेहद जरुरी है। टमाटर के पौधे को पूरी तरह तैयार होने में 2- 3 महीने का समय लग सकता है। इस बीच आप हर 20 से 25 दिन में इसकी ऊपर से कंटिग करते रहें। टमाटर के पौधों की ऊपर से कंटिग करते रहने पर इसकी ग्रोथ तेजी से होती है।

टमाटर के पौधे में फर्टिलाइजर का प्रयोग

टमाटर के पौधे को तैयार होने के बाद उसे सपोर्ट की जरुरत होती है। आप लकड़ी या बांस की सहायता से उसे बांध दीजिए। सरसों की खली या आर्गेनिक मस्टर्ड केक को पानी में मिलाकर आप पौधें में मिलाना है। पौधे पर फूल आने पर इसमें पानी डालते रहना है। पौधे में नमी रहनी चाहिए। ज्यादा पानी डालने पर भी जड़े खराब हो सकती है।

ये भी है जरुरी-टमाटर के महंगे दामों के बीच स्वाद के लिए चुनें ये विकल्प

ये भी है जरुरी-टमाटर के बीज होते हैं जहरीले !

ये भी है जरुरी-टमाटर की खेती से 3 गुना मुनाफा कमा रहे हैं किसान

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *