अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 50 दिवसीय पूर्व कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विभाग और हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में गुरुग्राम जिले की चार योग व्यायामशालाओं में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयुष विभाग की अधिकारी डाॅ मन्जु कुमारी के निर्देशन में 12 मई की सुबह नितिन योग सहायक द्वारा नौरगं योग-व्यायामशाला में किया गया।
उसी दिन शाम 6 बजे प्रोटोकॉल सत्र प्रशिक्षण खवासपुर योग-व्यायामशाला में योग सहायक विनोद कुमार द्वारा कराया गया।
योग आयोग के फेसबुक पेज पर रहेगा लाइव
13 मई सुबह घोषगढ व्यायामशाला में विक्रम द्वारा प्रोटोकॉल सिखाया गया।शाम का 5 बजे योग दिवस प्रोटोकॉल इकबालपुर योग-व्यायामशाला में योग सहायक जोगिंदर द्वारा किया जा रहा है। इन सभी योग प्रोटोकॉल शिविर का live हरियाणा योग आयोग के Facebook page से किया जा रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रोटोकॉल प्रशिक्षण पहले ही सभी योग सहायकों को डा भूदेव योग विशेषज्ञ आयुष विभाग गुरुग्राम द्वारा दिया चुका है। खवासपुर योग व्यायामशाला पर बहुत महिलाओं व आदमियों, गाँव के बच्चों की बड़ी संख्या देखी गयी। व्यायामशाला का स्थान पूरी तरह भर गया। सभी योग व्यायामशाला में अच्छी स्थिति लोगों की देखी जा रही है।
व्यायामशालाओं में 10 साल के बच्चों से लेकर महिलाएं आ रही हैं। शिविर में योगासन , प्राणायाम तथा ध्यान सीखाया जा रहा है। हरियाणा सरकार का व्यायामशाला योजना सफल होती जा रही है।
गांव के बच्चे व महिलाएं हर्ष के साथ योग व व्यायाम कर रहीं हैं।
बीमारियां हो रही ठीक
बहुत महिलाएं तो नौकासन, हलासन, पश्चिमोत्तान इत्यादि अनेक योगासन आसानी से कर लेती हैं।
योग सहायक उनके कमर दर्द, गर्दन दर्द, मधुमेह आदि की बीमारी को ठीक कर रहे हैं। 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए डाॅ कुलदीप व ज़िला योग विशेषज्ञ डाॅ भूदेव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आगामी दिनों में कई बड़े योग शिविर गुरुग्राम में किए जाएंगे।
विश्वविद्यालयों में भी योग शिविर आयोजित किए जाएंगे।