28 मार्च की सुबह EPFO ने बड़ा फैसला लिया है। प्रोविडेंट फंड (PF) पर अब ज्यादा ब्याज (EPF Interest hiked) दिया जाएगा। इससे प्राइवेट नौकरी करने वालों में खुशी की लहर है। ब्याज दर को 8.10% से बढ़ाकर 8.15% कर दिया गया है। EPFO के बोर्ड CBT ने यह फैसला लिया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ट्रस्ट ने चालू वित्तवर्ष (2022-23) के लिए ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है।
बता दें कि अब EPFO के 7 करोड़ से अधिक खाताधारकों को 8.15 फीसदी का ब्याज मिलेगा। ध्यान रहे कि वित्त वर्ष 2018-19 में 8.55% की दर से ब्याज मिलता था। उक्त वित्त वर्ष के मुकाबले अब भी ब्याज दर कम है। लेकिन इस बढ़ोत्तरी पर भी करोड़ों पीएफ खाताधारकों (PF Account Holders) में खुशी की लहर है। बता दें कि EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की दो दिन से बैठक चल रही थी। बैठक के बाद पीएफ की ब्याज दरों में 0.05 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया गया।
वित्त मत्रालय करेगा समीक्षा
EPFO के ट्रस्टीज की मुहर के बाद भी पीएफ खाते पर नई ब्याज दर लागू होने से पहले कई पेंच बाकी हैं। इसके लिए अभी सरकार की मंजूरी ली जाएगी। तय की गई नई ब्याज दरों की वित्त मंत्रालय भी समीक्षा करेगा। वित्त मंत्रालय की समीक्षा के बाद पैसा खाते में आना शुरू होगा। हालांकि अभी तक वित्तवर्ष 2021-22 के ब्याज का पैसा भी अभी तक पीएफ खाताधारकों को नहीं मिल सका है।
ऐसे जानें अपना पीएफ बैलेंस (How to check EPF Balance )
- ऑनलाइन पीएफ बैलेंस जानने के लिए EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर ‘Our Services’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद ‘For Employees’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद नया पेज चुलेगा। जिसमें Member Passbook पर क्लिक करना होगा। यहां UAN (Universal Account Number) और पासवर्ड डालना होगा।
- इसके बाद पासबुक ओपन हो जाएगा। जिसमें आप पीएफ बैलेंस सहित अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं।