Plant Information-मौसम ने करवट ले ली है। मानसून शुरु हो गया है। बढ़ते तापमान में जहां आपके पौधों की ग्रोथ रुक गई थी वो शुरु हो गई है। एक दिन की बारिश में ही बगीचा खिलखिलाने लगा है। इस मौसम में आपको अपने बगीचे का ख्याल काफी बारिकी से रखना पड़ेगा। आज के इस लेख में कुछ ऐसे प्लांट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बारिश का पानी पसंद नहीं है।
बारिश से इन पौधों को बचाएं ( protect these plants from rain)
वैसे तो बारिश का पानी पौधों के लिए अमृत के समान है। मरे हुए पौधों को जिंदा करने का हुनर ये पानी रखता है। बहुत से पौधे इस सीजन में बढ़िया ग्रोथ करते हैं। आप देखेंगे की कई पौधों में नया फुटान शुरू हो गया है। कुछ पौधों में ये पानी जान डालता है, तो कुछ पौधों को ये बीमार भी कर देता है।
जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। आपके गार्डन में कुछ पौधे ऐसे हो सकते हैं, जिन्हें बारिश रास नहीं आएगी। ये पौधे दूर से ही बारिश का मजा लेंगे। अगर आपने इन्हें डायरेक्ट ज्यादा बारिश में रख दिया, तो ये मर जाएंगे। नीचे कुछ पौधों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें बारिश पसंद नहीं है।
पर्पल हार्ट प्लांट (purple heart plant)
आसानी से ग्रो होने वाले पौधों के लिस्ट में इसका नाम शामिल है। पर्पल हार्ट बहुत अच्छी ग्रोथ करता है। लेकिन आप इसे पानी ज्यादा दे देंगे या ज्यादा बारिश में रख देंगे, तो ये खराब हो जाएगा। अगर आपके यहां ज्यादा बारिश होती है, तो आप इसे शेड में रख लें।
मनीप्लांट (money plant)
मनीप्लांट को आपने ज्यादा बारिश में रखा है, तो ये खराब हो जाएगा। ज्यादा बारिश का पानी मिलने से ये पीली होकर पत्तियां गिराने लगाता है। आप इसको इनडोर रख सकते हैं। आप मनीप्लांट का मानसून में जरुर ख्याल रखें। इसकी जड़े भी ज्यादा पानी से सड़ सकती है।
जेड प्लांट (Jade Plant)
जेड प्लांट को काफी शुभ माना जाता है। ये कम पानी पसंद करता है। इसको आपने बारिश के मौसम में बाहर रख दिया, तो ये खत्म हो जाएगा। आप इस प्लांट को बचाना चाहते हैं, तो इसको शेड में रखें। हालांकि धूप इसको पसंद है। ये पत्तों में पानी स्टोर करके रखता है, इसलिए कम पानी की मांग करता है।
सॉग ऑफ इंडिया (Song of India)
सॉग ऑफ इंडिया भी काफी अच्छा प्लांट है। ज्यादा बारिश हो रही है, तो इस प्लांट को आप बचाएं। इसको कम पानी पसंद है। अगर ज्यादा पानी इसमें जाएगा, तो पत्तियां खराब हो जाएगी। कटिंग से इस पौधे को आप आसानी से ग्रो कर सकते हैं।
कोलियस (coleus)
कोलियस की भी कई वैरायटी होती है। इनके आकार और रंग में भिन्नता होती है। आपके गार्डन में सुंदर पत्तियों वाला कोलियस है, तो ज्यादा बारिश के पानी में इसको न रखें। हालांकि हल्की फुल्की बारिश में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, तो ये पौधा खराब हो सकता है। ये भी कटिंग से चलने वाला पौधा है।
एरिका पाम (Erica Palm)
एरिका पाम भी काफी अच्छा प्लांट है। आप चाहते हैं कि ये प्लांट आपके गार्डन में ऐसे ही रहे, तो ज्यादा बारिश का पानी इसपर न जाने दें। ये काफी महंगा मिलने वाला पौधा है। ये इनडोर भी आप रख सकते हैं। ज्यादा बारिश का पानी इसपर गिरेगा, तो जड़ सड़ने लगेगी।
स्नेक प्लांट (snake plant)
स्नेक प्लांट भी कटिंग से लगने वाला पौधा है। आप इसको पत्ती से आसानी से लगा सकते हैं। ये कम पानी पसंद करता है। इस पर बारिश का पानी ज्यादा बरसेगा तो ये गलने लगेगा। आप इसको बड़े घने पौधों के नीचे भी रख सकते हैं। ये काफी अच्छा प्लांट है, जो आप ऑफिस डेस्क पर रख सकते हैं। बस इनको कम पानी पसंद है।
डेविल्स बेकबोन (Devil’s Backbone)
डेविल्स बेकबोन भी नर्सरी में काफी महंगा मिलने वाला पौधा है। ये कटिंग से आप ग्रो कर सकते हैं। कम पानी डेविल्स बेकबोन पसंद करता है। अगर आप लगातार हो रही बारिश में इसको रखते हैं, तो ये बीमार हो जाएगा। अपने डेविल्स बेकबोन को मानसून की ज्यादा बारिश से बचाना जरुरी है।
अन्य प्लांट जिन्हें बारिश से बचाना जरुरी है (Other plants that need to be protected from rain)
- स्पाइडर प्लांट
- सिंगोनियम
- एलोवेरा
- पीस लीली
- अडेनियम
- क्रोटन
- डाइफनबेचिया
ये भी है जरुरी- छत पर लगाए 200 से ज्यादा फलदार पौधे, बिना खाद के देते हैं जबरदस्त रिजल्ट
ये 8 गलतियां करके बागवानी में 95 % लोग होते हैं फेल, जानिए बचने का तरीका