जगह कम होने की वजह से घरों में गार्डन खत्म होते जा रहे हैं। लेकिन गार्डनिंग का शौक रखने वाले अपने लिए जगह खोज ही लेते हैं। जिसमें उन्हें सबसे खुला और बड़ा स्पेस छत पर मिलता है। लोगों द्वारा घरों की छतों पर टेरेस गार्डन बनवाए जा रहे हैं। जहां बड़ी मात्रा में पेड़ पौधे लगाए जाते हैं। साथ ही ऑर्गेनिक सब्जियां भी उगाई जा सकती हैं।
वहीं इस बार आप भी टेरेस गार्डन बनाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। टेरेस गार्डन के लिए कुछ जरूरी चीजें हैं, जिन्हें ध्यान में रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है।
पोटिंग मिक्स
पोटिंग मिक्स एक ऐसा मिश्रण होता है जो टेरेस गार्डन में पौधों को उचित मात्रा में पोषण प्रदान करता है। यह जमीन का एक उत्तम विकल्प होता है, क्योंकि इसमें बेहतरीन द्रव्य और मिट्टी होती है जो पौधों को बेहतर बनाती है। इसके अंदर स्पैगनम मॉस, वर्मीक्यूलाइट, बार्क, मशरूम कम्पोस्ट, बागवानी बालू, चीड़ की छाल, पर्लाइट, कम्पोस्ट जैसी सामग्रियों का मिश्रण होता है।
टेरेस गार्डन के लिए हो पर्याप्त जगह
छत पर गार्डनिंग के लिए सबसे जरूरी है कि छत पर पर्याप्त स्पेस हो। जहां आप एक हार्माेनी में पौधों को लगा सकें। छत की साइड की दीवारों पर भी हैंगिंग पॉट लगाए जा सकते हैं। छत पर जिस भी स्पेस में पौधरोपण करना है। उस जगह काे पूरी तरह साफ रखें। आराम से बैठकर प्लांटेशन की रूपरेखा खींचें।
पानी की व्यवस्था
टेरेस गार्डन में पानी की सप्लाई करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि पौधों को जीवित रखने के लिए पानी आवश्यक होता है। आप एक सिस्टम या पाइपलाइन से निश्चित पानी की व्यवस्था करें। सभी पौधों तक पाइप पहुंचने की व्यवस्था करें। पौधरोपण करने से पहले ही पानी की व्यवस्था करना जरूरी है।
पौधों के लिए उपयुक्त उर्वरक
टरेस गार्डन में लगने वाले पौधों को उपयुक्त उर्वरक की आवश्यकता होती है। दरअसल मिट्टी की कमी होने की वजह से इन पौधों पर अधिक ध्यान देनी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जिस तरह के पौधे हैं उनके लिए उपयुक्त उर्वरक की व्यवस्था करें।
Read also : पेड़ों की टूटी टहनियों और खराब बीजों को भी घर में सजा रही है अचला
पॉट, ट्रे और स्टैंड
टेरेस गार्डन पर लगाए जाने वाले गमलों का स्टैंड होना अतिआवश्यक है। क्याेंकि छतों पर बच्चों व बड़ों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में गमलों के आसपास सफाई रखना जरूरी है। इसलिए प्रत्येक गमले की ट्रे या स्टैंड रखें। सब्जियों को उगाने के लिए ट्रे में ही पौध लगाएं।
गार्डनिंग टूल्स
- हाथ के दस्ताने
- स्प्रिंकलर होसपाइप
- हेण्ड कल्टीवेटर
- फावड़ा
- कुदाली
- चोब / डिब्लर
- कलिकायन चाकू
संयम के साथ मेहनत करें
टेरेस गार्डन के लिए सबसे अहम पहलू संयम और मेहनत हैं। अगर आप संयम के साथ काम नहीं करते हैं तो टेरेस गार्डन में सब्जियां या फल आने से पहले ही बगिया काे उजाड़ देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि संयम रखें। टेरेस गार्डन के लिए किसी माली को रखने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए जरूरी है कि आप दिन का कुछ वक्त गार्डन के लिए निकालें। हर दिन मेहनत करें। यह आपके शरीर के लिए भी आवश्यक है। लगातार मेहनत का फल एक दिन जरूर मिलता है।