WhatsApp Group Join Now

Hydrangea plant- हाइड्रेंजिया प्लांट काफी सुंदर और सुंगधित फूलों वाला होता है। आप अपने गार्डन में इन फूलों को लगाना चाहते हैं, तो ये बहुत आसान है। ये मैक्रोफिला परिवार से संबंधित होता है। ये फूल कई रंगों में खिलता है और गार्डन को आकर्षक लुक देता है।

इस आर्टिकल में हम आपको हाइड्रेंजिया प्लांट के बारे में जानकारी देने वाले हैं। हाइड्रेंजिया पौधा कैसे उगता है, इसके लिए जरुरी खाद क्या है। चलिए जानते हैं हाइड्रेंजिया प्लांट के बारे में संपूर्ण जानकारी।

हाइड्रेंजिया प्लांट

सबसे पहले इस प्लांट की बात करें तो ये झाड़ीनुमा पौधा होता है। जो सुंगधित फूल देता है। ये आपके गार्डन और पूरे वातावरण को महकाने के लिए काफी है। इस प्लांट को गमले में लगाना बेहद आसान है। बस आपको इस प्लांट की पूरी जानकारी होनी जरुरी है।

आपको बता दें कि इसको हाइड्रेंजस भी बोला जाता है और ये बारहमासी चलने वाला पौधा है। इसको बीज और कंटिग दोनों तरीके से लगाया जा सकता है।

हाइड्रेंजिया प्लांट लगाने का सही समय

आप इस प्लांट को फरवरी या मार्च में लगाएं और सितंबर-दिसंबर में भी लगा सकते हैं। इसके लिए उपयुक्त तापमान 20 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। चौदह दिन में ये पौधा अंकुरित हो जाता है।

हाइड्रेंजिया को आप बीज के द्वारा लगाते हैं, तो ये चौदह महीने में फूल देने शुरु करता है और अगर कंटिग के द्वारा लगाया जाता है, तो ये एक से दो महीने में फूल देने लगता है। हाइड्रेंजिया का पौधा आप लगाना चाहते हैं तो वसंत के लास्ट में इसे आप बीज द्वारा लगाएं।

हाइड्रेंजिया का पौधा उगाने के लिए गमला

  • 18 X 18 इंच (W X H)
  • 18 X 24 इंच (W X H)
  • 21 X 21 इंच (W X H)
  • 24 X 18 इंच (W X H)

आपको ये बात जहन में रखनी है कि ये झाड़ी के रुप में विकसित होने वाला पौधा है। इसके लिए आप 18 इंच चौड़ाई और गहराई वाला गमला ले सकते हैं।

हाइड्रेंजिया प्लांट के लिए मिट्टी तैयार

  • कार्बनिक पदार्थों से युक्त मिट्टी तैयार करें।
  • पौधों को पनपने के लिए नमी वाली मिट्टी उपयुक्त है।
  • सामान्य मिट्टी में चूना, कोकोपीट,मॉस, खाद आदि मिलाकर इसे तैयार करें।
  • आप चाहें तो रेडिमेट पॉटिंग सॉइल खरीद सकते हैं।

बीज से हाइड्रेंजिया उगाने की विधि

एक तो आप सीधा गमले में मिट्टी तैयार कर बीज से इसको लगा सकते हैं। दूसरा तरीका है आप सीडलिंग ट्रे में बीज उगाते हैं और फिर इसे गमले में ट्रांसफर करते हैं। बीज से पौधा उगाने के लिए आपको कई सावधानियां बरतने की जरुरत है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • बीज हमेशा अच्छी गुणत्ता वाले चुनें।
  • अच्छी मिट्टी तैयार कर उनमें इनको लगाना है।
  • मिट्टी में नमी का ध्यान रखना जरुरी है।
  • अधिक गहराई में आपको बीज नहीं लगाना है।
  • इन बीजों को पनपने के लिए सूर्य के प्रकाश की जरुरत होती है।
  • वाटर कैन की मदद से पानी का हल्का-हल्का छिड़काव करें।
  • आपके बीज दो सप्ताह में पनपने लगेंगे।
  • 6 इंच के पौधे होने के बाद आप इन्हें दूसरी जगह लगा सकते हैं।

हाइड्रेंजिया प्लांट की केयर करने का तरीका

  • हाइड्रेंजिया फूल को सप्ताह में तीन बार गहराई से पानी दें।
  • सर्दी में मिट्टी सूखने पर ही पानी दें।
  • आपको नमी बनाएं रखनी है, लेकिन गमला पानी से भरे नहीं रखना है।
  • ज्यादा पानी भी इसकी जड़ों को गला सकता है।
  • इसको बढ़ने के लिए धूप की आवश्यकता होती है, लेकिन दोपहर के समय इसे आंशिक छाया में रखें।
  • ये मध्यम तापमान में उगने वाला पौधा है।
  • आप मिट्टी में जैविक खाद डालते रहें।
  • वर्मीकंपोस्ट, गोबर की खाद,कंपोस्ट टी डाल सकते हैं।
  • आप समय पर इसकी प्रूनिंग करते रहें।
  • मुरझाए हुए फूल और सूखी टहनियों और पत्तों को हटा दें।
  • आप पौधे के तने के आसपास मल्चिंग कर सकते हैं।

हाइड्रेंजिया प्लांट पर रोग और कीट

प्लांट पर ज्यादातर एफिड्स, लीफ टियर और रेड स्पाइडर माइट्स जैसे कीट इस पर हमला कर सकते हैं। आप इसपर नीम ऑयल का छिड़काव करें। हाइड्रेंजस के पौधे की पत्तियों पर धब्बे (Leaf Spots), बाइट (Bites), विल्ट (Wilt) और पाउडर फफूंदी (Powdery Mildew) जैसे रोग दिखाई दे सकते हैं, इन रोगों से बचने के लिए आप हाइड्रेंजिया पौधे की रोग प्रतिरोधी किस्म को लगाएं तथा पौधे की नियमित रूप से जाँच करें।

ये भी है जरुरी- compost- ग्रीन और ब्राउन के कॉबिनेशन से ऐसे बनाएं खाद नहीं आएगी बदबू

ये भी पढ़े-अब गार्डन में उगाएं जीनिया, इस तरीके से केयर करने पर फूलों से लदेगा पौधा

नोट- हाइड्रेंजिया प्लांट की ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके अपनी राय और सुझाव जरुर दीजिए। आपको किसी अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *