WhatsApp Group Join Now

Bottle gourd-आर्गेनिक सब्जियां खाना सबको पसंद है। कद्दू, लौकी, करेला जैसी बेलदार सब्जी सब लगाते हैं। बहुत बार वेजिटेबिल गार्डनिंग कर तो लेते हैं, लेकिन सब्जियां नहीं लगती। बहुत से लोग शिकायत करते हैं कि अच्छी ग्रोथ होने के बाद भी फ्रूटिंग नहीं होती है। आज का ये लेख लौकी के लिए है। आज हम आपको लौकी की बेल में डालने के लिए लिक्विड फर्टिलाइजर बताएंगे। इस फर्टिलाइजर से आपकी बेल लौकियों से भर जाएगी। 

लौकी में डालें ये खाद (Add this fertilizer to gourd)

bottle-gourd-plant-green-clay

  • गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट
  • बोनमील
  • आर्गेनिक पोटाश
  • फंगीसाइड

आपको 1 Kg वर्मीकंपोस्ट या 2Kg गोबर की खाद लेनी है। इसमें 100 ग्राम बोनमील और 50 ग्राम आर्गेनिक पोटाश मिलानी है। इस मिश्रण में 1 चम्मच फंगीसाइड की मिला लीजिए। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर बेल की जड़ के पास डाल दीजिए। इसको डालने से पहले कंटेनर की सफाई कर लीजिए। बेल के नीचे से पुराने पत्ते हटा दें और गुड़ाई कर लें

लौकी के लिए ऐसे बनाएं बायोएंजाइम (bioenzyme for bottle gourd)

s (83)

  1. एक लीटर पानी में 25 ग्राम मेथीदाना डालें। 
  2. इसमें 25 ग्राम गुड़ आपको लेना है। 
  3. इसे एयरटाइट कंटेनर में 40 दिन के लिए रखें।
  4. एक लीटर पानी में 25 एमएल मिलाकर यूज करना है। 
  5. इसका स्प्रे आप बेल पर करें।

आपने अगर बायोएंजाइम नहीं बना रखा है, तो आप मेथीदाना सीधा उपयोग कर सकते हैं। आपको मेथीदाना मिक्सी में पीस लेना है। इसके पाउडर को रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें। सुबह एक लीटर पानी में 75 एमएल इस घोल को घोलकर बेल पर छिड़कें। ये आपके पौधों पर अच्छा असर दिखाती है। 

ये भी है जरुरी-

ये जादू की पोटली यूरिया से सौ गुना है पावरफुल, 10 गुना बढ़ा देगी पौधों की ग्रोथ

Grow coriander: मात्र 3 दिन में धनिया उगाने का आसान तरीका, 100 फीसदी उगेगा

अब गार्डनिंग को बनाएं जीरो बजट, आज से ही इस स्टाइल को करें फॉलो

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *