हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन एक नई मिडिलवेट बाइक पर काम कर रहे हैं। सिंगल सिलिंडर वाली ये हीरो हार्ले बाइक बाजार में मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को टक्कर देगी। हालांकि इस बाइक के ऑफिशियल लॉन्च की डेट अभी सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है कि इसे 2023 के अंत तक यानी दिवाली पर बाजार में उतार जाएगा।
बीते दिनों चीन में हार्ले डेविडसन की सस्ती बाइक Harley Davidson X 350 लॉन्च होने के बाद से कयास लग रहे थे कि आने वाले दिनों में मेड-इन-इंडिया हार्ले डेविडसन मोटरसाइकल आ सकती है। अब यह हकीकत में बदल गई है और जल्द ही हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से हार्ले डेविडसन 420 सीसी की नई बाइक भारत में लॉन्च करने की तैयारी है।
2 साल में लॉन्च होंगे कई मॉडल
हीरो मोटोकॉर्प के सूत्रों के अनुसार कंपनी अगले दो साल की समय सीमा में मुनाफे वाले प्रीमियम और वॉल्यूम सेगमेंट में कई मॉडल लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि यह बाइक Harley-Davidson 338R से मिलती-जुलती है, जिसे कुछ चुनिंदा बाजारों में हार्ले डेविडसन से लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस क्रूजर बाइक की स्टाइलिंग और फीचर्स पर लोगों की प्रतिक्रिया जानना चाहती थी।
इसे भी पढ़ें- 12 को लाॅन्च होगा Realme Narzo N55, जानें कीमत
बाइक की खासियत
जारी सोशल मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक Harley-Davidson की इस नई बाइक में कंपनी एयर/ऑयल कूल्ड 400cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन है। फ्रट में टेलीस्कोपिक फोर्क के बजाय USD फोर्क देखने को मिल रहा है । बाइक में दोनों सिरों पर Bybre डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS भी है।
2020 में हुई Hero-Harley पार्टनरशिप
हार्ले-डेविडसन द्वारा भारत से कारोबार खत्म करने के कुछ महीने बाद 2020 में हीरो ने अमेरिकी बाइक ब्रांड के साथ हाथ मिलाया। इसके तहत हीरो मोटोकॉर्प को हार्ले की ब्रांड वैल्यू का फायदा उठाने और प्रीमियम बाइक सेगमेंट में अच्छी पोजिशन के सपने को साकार करने की मंजूरी मिल गई। इसके जरिए हार्ले-डेविडसन के डीलरशिप और सर्विस नेटवर्क को भारत में दूसरा जीवदान मिल गया।