WhatsApp Group Join Now

Hardy Plants-काफी दिनों से भंयकर गर्मी पड़ रही है। ऐसे में आपके गार्डन में हरियाली बची नहीं होगी। हालांकि बहुत लोगों ने अपने गार्डन का खास ख्याल रखा है, जिससे हो सकता है ग्रीनरी हो। बहुत से पौधे मर गए होगें। पिछले दिनों में मौसम ने करवट ली है। बागवानों के लिए अच्छा समय आ गया है। अब ये समय नए-नए पौधे खरीदने और लगाने का है। आज हम आपको कुछ हार्डी हैंगिंग प्लांटस के बारे में जानकारी देंगे, जो हर समय आपके गार्डन को खूबसूरत बनाए रखेंगे। 

हार्डी हैंगिंग प्लांट्स (Hardy Hanging Plants)

vibrant_petunia_cascade_in_wicker_hanging_basket_by_adysplase_dh2psme-375w-2x

बागवानों को हरियाली  से प्यार होता है। वो चाहते हैं कि गार्डन हर मौसम में हराभरा रहें। पिछले कुछ दिनों से तापमान पचास से पार हो चुका था, ऐसे में पौधों का बच पाना नामुमिकन सा था। अभी मानसून ने रफ्तार पकड़नी शुरु कर दी है। इस मौसम में आपके गार्डन में हरियाली बरकरार रहेगी। आप चाहते हैं कि आपके गार्डन में कुछ ऐसे हार्डी प्लांट हो, जो विपरित परिस्थितियों में भी जिंदा रह लें, तो ये नीचे कुछ पौधों की जानकारी दी गई है। 

ये पौधे आपके गार्डन को सुंदर बनाने के साथ अच्छे चलते हैं। इन पौधों की थोड़ी सी केयर आप कर लेंगे,तो ये हमेशा रहेगें। खास बात ये है कि कटिंग से आप इनको ग्रो कर सकते हैं। ये पौधे अब मानसून में भंंयकर तरीके से ग्रो करेंगे। आप बास्केट में इन पौधों को लगाएं। ये काफी सुंदर लुक आपके गार्डन को देगें। 

  1. क्रीपिंग चार्ली
  2. पोथोस
  3. पिंक शार्ट सिंगोनियम
  4. मैक्सिन मिंट
  5. ग्रे घोस्ट 
  6. मोंडो ग्रास
  7.  फर्न
  8. रिबन ग्रास
  9. मोनेस्टेरा
  10. ऑक्सीकार्डियम ग्रीन
  11. टर्टल वाइन
  12. डॉलर प्लांट
  13. वेडेलिया
  14. एन्जॉय पोथोस
  15. चेन प्लांट
  16. पार्टुलाका
  17. पर्सलेन
  18. एस्पारिकन स्टोन प्लांट
  19. पेंडेनस प्लांट
  20. वांडरिंग ज्यू
  21. स्वीट पोटेटो वाइन
  22. नियॉन मनी प्लांट
  23. पर्पल हार्ट प्लांट
  24. मार्बल क्वीन
  25. रियो प्लांट
  26. जेड प्लांट
  27. चाइनीज वायलेट
  28. टैंगल्ड हार्ट या पिलो प्लांट
  29. मैक्सिन हैदर प्लांट
  30. बेबी टियर
  31. बालवय जू, प्लांट
  32. रेन लीली
  33. लालसा प्लांट

ये भी है जरुरी- 

Gardening in rainy season: मानसून में पौधों की चार गुना ग्रोथ के लिए गार्डन में करें ये 5 काम

Adenium plant-फेंके नहीं अडेनियम में डालें ये चीज, फूल देखकर होश उड़ जाएंगे

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *