WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की ओर से निकाली गई हाथ जोड़ो यात्रा को और अधिक मजबूती देने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव एवं छतीसगढ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।  जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सीपीएस रामकिशन गुर्जर करेंगे। इस यात्रा से पूर्व हलके के गांव कुलेरी, फरीदपुर, उकलाना मंडी, ढाणी खान बहादुर में कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। जिनमें हलकों के भारी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।

ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

गांव कुलेरी में ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते एडवोकेट खोवाल

कार्यकर्ता सम्मेलन व हाथ से हाथ जोड़ा यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।  हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने गांव कुलेरी में ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। आगामी तैयारियों की समीक्षा की। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि गांव कुलेरी में सुबह दस बजे होने वाले इस कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हलके के लोगों में भारी उत्साह है। वे बहन कुमारी सैलजा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की देशव्यापी यात्रा के बाद बीजेपी में भय का माहौल है। अनर्गल बयानबाजी के नाम पर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को उमड़ने वाली भीड़ बहन कुमारी सैलजा के हाथ मजबूत करेगी और एक नये बदलाव का आगाज करेगी।

read also: वोटर आईडी को AADHAR कार्ड से लिंक कराने की डेडलाइन एक साल बढ़ी

बैठक में ये रहे उपस्थित

इस मौके पर विजय कुमार, ओ पी बराला, भूपसिंह धुंधवाल एडवोकेट, ईश्वर गांधी, वीरेंद्र पवार, मालदीप पुनिया सूबेसिंह, राजेश कुमार, सोनू, रामफल कुमार, रामस्वरूप सिवाच, सुरेंद्र सहारण, प्रवेश लोहचब, शेर सिंह छिंपी, बीरबल राम शर्मा, छोटूराम धत्तरवाल, सतबीर सिंह नैन, रोहताश बैनीवाल, बिल्लु बैनीवाल, राजा बैनीवाल, मोजा बैनवाल, रामकुमार सहारण, भूप सिंह डूडी, धोला मिठारवाल, देवीलाल जाखड़, धोलू कालीरामणा, रामकुमार सिवाच, धर्मवीर नैन, धर्मचंद शर्मा, सुमित पूनिया, अमित रोज, मोहित, सतीश भाकर व संदीप सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *