GUDHAL CARE-गुड़हल का पौधा हर कोई लगाता है। ये काफी रंगों में मिलता है और बेहद सुदंर दिखता है। इसके फूलों का प्रयोग सौदंर्य प्रसाधनों और पूजा में किया जाता है। इस पौधे का औषधीय महत्व भी बहुत है। आकर्षक फूलों वाला ये पौधा गार्डन में सुदंर लगता है। कई लोगों की समस्या होती है कि चींटिया इस पौधे पर ढेरा जमा लेती है। डाली पर फूलों पर कलियों पर ज्यादा चींटिया आ रही हैं, तो इन घरेलू तरीकों से इनको भगाएं।
गुड़हल से चींटिया भगाने के आसान तरीके(Easy ways to drive away ants with hibiscus)
चींटिया किसी भी पौधे पर आ जाती है। ये आपके पौधे के गमले में भी होती है और कई बार तने, टहनियों और फूलों पर भी जमा हो जाती है। इससे अच्छी खासी परेशानी गार्डन में होती है। आप चाहते हैं कि चींटिया भाग भी जाएं और पौधों को कोई नुकसान भी ना होता है, तो ये होममेड तरीके अपनाएं।
लाल मिर्च और लहसून से भगाएं(Season with red pepper and garlic)
आप लाल मिर्च और लहसून के प्रयोग से चींटियों का खात्मा करें। एक लीटर पानी लेना है और इसमें चार पांच लहसून की कलियां कुचलकर डालनी है। इसमें आपको एक या दो चम्मच लाल मिर्च पाउडर मिला लेना है। बोतल में इस पानी को भरकर पौधों में स्प्रे कर दें। ये काफी कारगर नुस्खा है। हफ्ते में दो बार आप इसको ट्राई कर सकते हैं।
नीम ऑयल का स्प्रे करें(spray neem oil)
चींटियों से पीछा छुड़ाने के लिए नीम ऑयल भी अच्छा विकल्प है। आप पौधों पर नीम ऑयल का स्प्रे करें। इससे पेस्ट की समस्या से राहत मिलती है। एक लीटर पानी में करीब दस बूंद नीम ऑयल मिलाएं। फिर इसको पौधों के तने और फूलों पर छिड़के। इससे चींटियों पर रोकथाम लगेगी।
राख का करें प्रयोग(use ash)
पेस्टीसाइड के रुप में राख का प्रयोग भी किया जा सकता है। आपको लकड़ी की राख लेनी है और इसका छिड़काव कर देना है। आप चाहें तो गमले की मिट्टी में इसको डाल दें। पानी में मिलाकर पौधों पर भी इसका छिड़काव किया जा सकता है। ये काफी असरदार नुस्खा है चींटियों को भगाने का। आप इन घरेलू नुस्खों के प्रयोग से हाउसप्लांट्स को चींटियों से बचा सकते हैं।
ये भी है जरुरी-Adenium Plant-मई में अडेनियम में डालें ये जरुरी खाद, फूलों से लद जाएगा
Herb Plants Fertilizer: हर्ब्स प्लांट काे कभी मरने नहीं देगी ये जादूई खाद
Soil Solarization: मई जून के महीने में गार्डन में जरूर करें ये काम
Portulaca Care- मॉस रोज पर अभी तक नहीं आए फूल तो करें ये काम