महिलाओं को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है। इस योजना का नाम है लाडली बहना योजना। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक मदद मिल सकेगी।
लाडली बहना योजना में ये लोग कर सकते हैं अप्लाई
सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और विधवा महिलाएं लाडली बहना योजना में अप्लाई कर सकती हैं। सबसे जरूरी ये है की मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी महिलाएं ही इसका लाभ उठा सकेंगी। लाडली बहना योजना की शुरुआत 15 मार्च 2023 से की गई है। वही इसके लिए आयु सीमा 23 से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
लाडली बहना योजना के रुपये सीधे बैंक खाते में पहुंचेंगे
लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं और बेटियों को जो पैसे मिलेंगे वो सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। दरअसल हर महीने के अंत में रकम खुद ब खुद आप के खाते में जमा हो जाएगी। साल के 12 महीने के बाद आपके पास कुल 12 हजार रुपये की रकम आ जाएगी और 5 साल में यह रकम 60 हजार रुपये की हो जाएगी।
अप्लाई करने से पहले इन बातों पर दें ध्यान
- मध्य प्रदेश की निवासी महिला ही लाडली बहना योजना का लाभ उठा सकेगी।
- लाभ उठाने वाली महिला की कुल आमदनी 2 लाख 50 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।
- महिला के परिवार के पास तीन पहिया वाहन जैसे कि जीप-कार नहीं होनी चाहिए।
- महिला के परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स न भरता हो।
लाडली बहना योजना के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
- महिला का आधार कार्ड
- आवेदन करने वाली महिला की फोटो
- महिला के बैंक खाते की डीटेल्स
- महिला का मोबाइल नंबर
- आवेदन करने वाली महिला का मूल निवास प्रमाण पत्र
- महिला का जन्म प्रमाण पत्र
लाडली बहना योजना में ऐसे करें आवेदन
लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। लाड़ली बहना योजना में महिलाओं का आवेदन करवाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। जबकि ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से भी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। लाडली बहना योजना की शुरुआत 15 मार्च 2023 से हो चुकी है।
ये भी पढ़े- पीएम नई रोशनी स्कीम महिलाओं के जीवन में भरेगी आत्मनिर्भरता की रोशनी, आप भी करें अप्लाई