WhatsApp Group Join Now

Written by RANJANA SINGH

बच्चों को बोतल से दूध पिलाना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल है बोतल को छुड़वाना। एक न्यू मदर के लिए यह एक बड़ी समस्या है। हालांकि डॉक्टर्स द्वारा बोतल लगाने के लिए पहले से मना किया जा रहा है। इसके बाबजूद महिलाएं बच्चों को बोतल से दूध पिलाती हैं। इसके बाद छुड़वाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

बच्चा बोतल से दूध पीते पीते कब बड़ा हो जाता है पता ही नहीं चलता। फिर मम्मियों को टेंशन होती है अब दूध की बोतल कैसे छुड़ाएं। जबकि बच्चे को भी बोतल से दूध पीने की आदत हो जाती है इस दौरान माताएं परेशान ना हों। द यूनिक भारत इस लेख के माध्यम से उन मदर्स को ऐसे टिप्स देगा जिसकी मदद से वे असानी से बच्चे के दूध की बोतल को छुड़वा सकती हैं।

इस तरह छुड़वाएं दूध की बोतल

  • कोशिश करें की आपका बच्चा कटोरी या गिलास को मुंह में ले सके ।
  • बच्चे के भूख से पहले बच्चे को कुछ खिलाने की कोशिश करें।
  • बच्चो को शिपी कप की आदत डालें इससे दूध गिरेगा भी नही और बच्चे के हाथ में कप आसानी से आ भी जाता है।
  • जब भी आप कप में दूध दें तो उसे गाढ़ा और टेस्टी बना कर दें।
  • बोतल में पतला दूध दें, इससे बच्चे को समझ आयेगा कि कौन सा अच्छा दूध है।

READ ALSO: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, इस राज्य सरकार ने किया ऐलान

बोतल से दूध पीने पर नुकसान

  1. बढ़ जाता है डायरिया होने का खतरा
  2. नहीं मिल पाते पोषक तत्व
  3. जरूरत से ज्यादा दूध का सेवन कर लेने से स्वास्थ्य समस्या पैदा हो सकती हैं।
  4. बोतल से दूध पीने की वजह से हो जाता है मां से लगाव कम
  5. ठीक से बोतल को ना धोने पर पैदा हो जाते हैं बैक्टीरिया

इन वजहों से बोतल से दूध पिलाती हैं महिलाएं

कुछ महिलाएं जानकर स्तनपान नहीं कराती। उनका मानना होता है कि स्तनपान कराने से कैल्शियम व उनके सौंदर्य मैं कमी आती है। कुछ महिलाओं को प्राकृतिक तौर से दूध नहीं आता है। कुछ महिलाएं जॉब भी करती हैं। इस कारण उन्हें मजबूरी में बोतल से दूध पिलाना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *