Gardening tips-बहुत से लोग हैं, जो गार्डनिंग करना चाहते हैं। बागवानी का शौक कई लोगों को है। बहुत से लोग बीजी दिनचर्या में से थोड़ा समय गार्डनिंग के लिए निकालते हैं। ऐसे में वो अपना शौक पूरा करने के लिए पौधे लगाते हैं।
आपको बागवानी का शौक है और पहली दफा आप ये कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ स्पेशल जानकारी लेकर आए हैं। आज हम जानते हैं कि आपको पहली बार बागवानी करते समय किन बातों का ख्याल रखना है।
पहली बार ऐसे करें गार्डनिंग (Do gardening like this for the first time)
जानकारी प्राप्त करें (Get information about gardening)
कई लोग मानते हैं कि पौधे लगाना कौन सा बड़ा काम है। एक बार लगाओ पानी डालों और बगीचा तैयार। आप ऐसा सोच रहे हैं, तो बागवानी से अभी कोसों दूर है। आपको जानकारी प्राप्त करना जरुरी है। आपको गार्डनिंग से संबंधित, मिट्टी से संबंधित, पौधों से संबंधित और खाद को लेकर जानकारी होना जरुरी है।
पौधों का सही चुनाव करें (choose the right plants)
आपको सही पौधों का चुनाव करना है। शुरूआत में ऐसे पौधे लगाएं, जो आसानी से फलते-फूलते हो। जिन पौधों को थोड़ी कम केयर की जरुरत हो ऐसे पौधों का चुनाव करें। आप पौधे लगा रहे हैं, तो कटिंग से ग्रो होने वाले पौधे पहले लगाएं। किसी से कटिंग मांग कर भी आप ला सकते हैं।
जगह का चुनाव सही हो (Choose the right place)
गार्डनिंग करने का विचार बना लिया, तो जगह भी डिसाइड कर लें। बगीचा तैयार करते समय ये अहम है। आपको सही जगह का चुनाव करना है। जहां पर ज्यादा धूप आती हो, वहां पर अपना गार्डन बनाएं। आजकल लोग टेरेस गार्डनिंंग, बालकनी गार्डनिंग काफी कर रहे हैं। आप किचिन गार्डनिंग भी आसानी से कर सकते हैं। कम जगह में भी वर्टिकल गार्डनिंग कर सकते हैं।
मिट्टी की जानकारी प्राप्त करें (Get soil information)
मिट्टी की जानकारी होना आपको बेहद जरुरी है। पौधों की ग्रोथ मिट्टी पर निर्भर करती है। अगर आपको ये नहीं पता कि कैसी मिट्टी में पौधे ग्रो होते हैं, तो आपके पौधे जल्दी खराब हो जाएंगे। इसलिए मिट्टी के बारे में जानकारी प्राप्त करना जरुरी है। आप मिट्टी की जांच भी करवा सकते हैं।
पानी देने का सही तरीका मालूम करें (Know the right way to water)
बागवानी में छोटे-छोटे पहलुओं पर काम करना जरुरी है। आपको ये मालूम होना जरूरी है कि पौधों को पानी देना कैसे हैं, कब देना, कितना देना। दरअसल पौधों को पानी देने का समय और मात्रा बहुत महत्वपूर्ण है। ज्यादातर पौधे ओवरवाटरिंग के चलते खराब होते हैं। आपको पता होना चाहिए कि कौन सा पौधा कब, कितनी मात्रा में पानी की मांग करता है।
खाद की जानकारी प्राप्त करें (Get fertilizer information)
आपको लग रहा है कि मार्केट में काफी सारी फर्टिलाइजर उपलब्ध है। पौधों में डाल देंगे, पौधे मरेंगे नहीं। पर वास्तव में ऐसा नहीं है। जिस प्रकार आपको अच्छे और संतुलित पोषक तत्वों की जरुरत होती है। वैसे ही पौधों को भी समय पर अच्छी और संतुलित खाद चाहिए। आप घर पर भी खाद बनाने का तरीका सीख सकते हैं।
पौधे उचित दूरी पर लगाएं (Plant plants at appropriate distance)
पौधों का उचित दूरी पर होना जरुरी है। आप एक साथ कभी ढ़ेर सारे पौधे न लगाएं। ऐसे में इनके खराब होने के चांस ज्यादा होते हैं। आपको बीज और पौधों के बीच उचित दूरी रखनी है, ताकि ये अच्छे से बढ़ पाएं। जिन पौधों को कम पानी की जरुरत है वो अलग रखें और ज्यादा पानी की मांग करने वाले एक साथ रखें।
मौसम के अनुकुल पौधे लगाएं (plant plants according to the weather)
बागवानी के लिए मौसम का ध्यान रखना जरुरी है। पौधे आपको सही समय पर लगाने हैं। आप गार्डनिंग कर रहे हैं, तो मौसम के अनुकुल पौधे लगाएं। आप वसंत में गार्डनिंग की शुरुआत कर सकते हैं। बारिश के मौसम में भी कुछ आसानी से लगने वाले पौधे लगाएं।
ये पौधे लगाएं (plant these plants)
नाइन ओ क्लॉक, पर्सलेन, टर्टल वाइन, मनीप्लांट, जेड प्लांट, गुड़हल, मोगरा, चंपा, गेंदा, सदाबाहर, पिटुनिया, पर्पल हार्ट प्लांट, अपराजिता, बोगनवेलिया, कनेर, स्नेक प्लांट, गोल्डन पोथोस। सब्जियों में आप टमाटर, बैंगन, बींस, लौकी, शिमला मिर्च, भिंडी, मिर्च आदि लगा सकते हैं। फलदार पौधे लगाना चाहते हैं, तो अमरूद, अनार, निंबू, मौसंबी आदि लगाएं।
ये भी है जरुरी-
छत पर पीवीसी पाइप में उगाएं सब्जियां, कम जगह में ज्यादा पैदावार
Eggshell fertilizer: अंडों के छिलकों को बेकार न समझें, गार्डन में करते हैं औषधि का काम
Hand pollination- फूलों को हाथों से करवाएं परागित, लौकी तोड़ते-तोड़ते थक जाएंगे