WhatsApp Group Join Now

Fruit Gardening- लोगों का रुझान फ्रूट  गार्डनिंग की तरफ बढ़ता जा रहा है। मार्केट में मिलने वाले महंगे और कैमिकल युक्त फलों से हटकर लोग घर में ही फल उगाना चाह रहे हैं। वेजिटेबल गार्डनिंग तो लोग खूब करते हैं और ये थोड़ी आसान भी होती है। लेकिन फ्रूट गार्डनिंग बहुत कम लोग करते हैं।

आप भी फ्रूट गार्डनिंग करने के शौकिन है, तो ये लेख आपके लिए है। हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको गार्डनिंग करते समय ध्यान में रखने है। फलों को घर में उगाने का ये अनुभव काफी शानदार होता है। चलिए जानते हैं फ्रूट गार्नडिंग करते समय कौन सी बातें आपको जहन में रखनी है।

फ्रूट गार्डनिंग

गार्डनिंग का शौक एक सुखद अनुभव है, जो आपको प्रकृति के करीब ले जाता है। बहुत से लोग घरों में पौधे उगाते हैं और बच्चों की तरह उनकी केयर करते हैं। हालांकि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो शौक तो रखते हैं, लेकिन अपने समय की कमी के चलते ऐसा नहीं कर पाते। इसके विपरीत आपको ऐसे लोग भी मिलेंगे जो देखादेखी में पौधे उगा लेते हैं, लेकिन उनकी सही से केयर नहीं कर पाते।

आप फ्रूट गार्डनिंग करने की सोच रहे हैं, तो ये बहुत अच्छा है। फ्रूट सेहत को जबरदस्त फायदा पहुंचाते हैं। आजकल मार्केट में मिलने वाले फल और सब्जियां खाकर लोग बीमारी की तरफ बढ़ रहे हैं। इससे बेहतर है आप घर में ही आर्गनिक तरीके से इनको उगाएं। बस आपको कुछ बातों का ख्याल रखना है।

फ्रूट गार्डनिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • फ्रूट गार्डनिंग करते समय आपको जगह का सही चुनाव करना है।
  • फलदार पौधों को धूप की ज्यादा जरुरत होती है।
  • प्रतिदिन 6-7 घंटे जहां धूप आती हो वहां फ्रूट गार्डनिंग करें।
  • फ्रूट गार्नडिंग करते समय वाटरलॉगिंग को रोकने के लिए ड्रेनेज सिस्टम का भी ख्याल रखें।
  • अत्यधिक नमी से आपका पौधे की जड़ गल जाएगी और ये मर जाएगा।
  • आप अपनी मिट्टी के हिसाब से फल की वैरायटी चूज करें।
  • फलों की किस्मों का चुनाव करते समय आपको प्लांटिग स्पेस ध्यान में रखना होगा।
  • फ्रूट गार्डनिंग करते समय आपको रिसर्च करने की जरुरत है।
  • आप इसमें किसी बागवानी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
  • फलों की ग्रोथ के लिए मिट्टी बहुत जरुरी है।
  • मिट्टी की संरचना और उर्वरता में सुधार करने पर विचार करना है।
  • बीज या पौधा लगाने से पहले खाद डालकर मिट्टी अच्छी तैयार करें।
  • फ्रूट गार्डनिंग करते समय आप मल्च का इस्तेमाल करें।
  • ऐसा करने से पौधों में नमी बरकरार रहती है।
  • पौधे पर खरपतवारों से निपटने में इससे मदद मिलेगी।
  • कई खरपतवार पौधे के पोषक तत्व चुरा लेते हैं।
  • आपको ये ध्यान रखना है कि आपको कौन सी खाद डालनी है। 
  • फलदार पौधों में खाद का बहुत महत्व है। 
  • जो पौधा लगा रहे हैं, उसमें लगने वाली बीमारियों के बारे में जानें। 
  • पौधे के लिए जरुरी पोषक मिट्टी में जरुर मिलाएं।
  • फलदार पौधों को ज्यादा पानी की जरुरत होती है। 

घर में आसानी से लगने वाले फलदार पौधे

  • पपीता
  • अनार
  • केला
  • अंगूर
  • अमरूद
  • सीताफल
  • नारियल
  • चीकू
  • कटहल
  • संतरा
  • बोनसाई फलों के पौधे।

नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है कमेंट करके जरुर बताएं। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए द यूनिक भारत से जुड़े रहें। अगर आपको किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं। लेख पर अपने राय और सुझाव जरुर दीजिए।

 

ये भी है जरुरी-Vertical Gardening- दीवारों पर फलों और सब्जियों की बेहतर पैदावार लीजिए

ये भी है जरुरी-सब्जियों के छिलकों में छिपा है सेहत का खजाना, छीलने की जरूरत नहीं

ये भी जरुर पढ़े-Tips for tulsi- प्लांट के आसपास इस कारण से मंडराते हैं कीड़े

ये भी है जरुरी-अमलतास के फूलों का इस प्रकार से यूज स्किन को बनाता है ग्लोइंग

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *