गुलाब के बाद अगर किसी को काई लाल फूल पसंद है तो वह गुड़हल है। गुड़हल का प्लांट अमूमन हर घर में मिल जाता है। यह कम केयर वाला प्लांट है। जिसपर ढेरों फूल आते हैं। गुड़हल के फूलों को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। देखने में यह फूल बेहद सुंदर होता है। इसके साथ ही धार्मिक महत्व से लेकर स्किन केयर तक गुड़हल बहुत काम का पौधा साबित होता है। इसके फूल कई बीमारियों का इलाज करने में काम आते हैं। हालांकि बहुत लोगों की समस्या होती है कि उनके गुड़हल के प्लांट पर फूल नहीं आ रहे हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से आपका गुड़हल का पौधा फूलों से भर जाएगा। इसके लिए हमने गुरुग्राम की दुर्गा नर्सरी के प्लांट स्टाइलिस्ट अजय से बात की…
गुड़हल के पौधे की छंटाई
ज्यादा फ्लावरिंग के लिए यह एक मुख्य बिंदू है। गुड़हल के पौधे पर ज्यादा फूलों के लिए पौधे की छंटाई करनी चाहिए। जैसे ही पौधे पर फूल आना बंद होते हैं तो उसकी अतिरिक्त टहनियों को हटा देना चाहिए। पौधे की प्रूनिंग करनी चाहिए। डॉर्मेंसी के बाद पौधे की हार्ड प्रूनिंग कर देनी चाहिए। इससे पौधे पर नई नई टहनियां निकलती हैं। जिनपर अधिक फूल आते हैं। दो से तीन महीने में प्रूनिंग करते रहें।
इसे भी पढ़ें- पीले हो रहे हैं गुड़हल के पत्ते, तो डालिए ये घोल
ओवरवाटरिंग व अंडरवाटरिंग से बचें
गुड़हल का पौधा काफी बड़ा हो सकता है। यदि यह प्लांट जमीन में लगा होता है तो यह कम और ज्यादा पानी को झेल जाता है। लेकिन यदि पाैधा गमले में लगा है तो ओवर और अंडर वाटरिंग से बचें। कम या ज्यादा पानी डालने पर पत्तियों तो भरपूर आाएंगी लेकिन फूल नहीं आएंगे। इसके लिए आप हमेशा मिट्टी में नमी बनाकर रखें। सीमित मात्रा में पानी डालें। न तो मिट्टी को सूखने दें और न ही ज्यादा गीला रखें। मिट्टी अगर पहले से ही गीली है तो उस दिन पानी न डालें।
पौधे को धूप में रखें
गुड़हल का पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत होती है। आप इसे खुले हिस्से में ही रखें। इसे कम से कम 6 घंटे की धूप मिलने दें। पौधे को धूप और हवा दोनों जरूरी हैं। दो-तीन दिन में एक बार आप इसकी पत्तियों को भी धोते रहें। गर्मियों के सीजन में आप रोजाना पत्तियों को धोती रहें।
इसे भी पढ़ें- पौधे मुरझा रहे हैं तो इस होममेड फर्टिलाइजर का करें प्रयोग
मिली बग न लगने दें
गुड़हल के प्लांट पर मिली बग की सबसे बड़ी समस्या होती है। इसे हटाने के लिए निम्न टिप्स को फॉलो करें।
- पानी से धोएं: गुड़हल की टहनियों को पानी से धो लें। टहनियों पर प्रेशर से पानी डालें ताकि मिली बग हट जाए।
- शैम्पू या साबुन का उपयोग करें: गुड़हल पर मिली बग को हटाने के लिए शैम्पू या मुलायम साबुन के पानी से प्रेशर डालें। इससे टहनियों से मिली बग हट जाएंगे।
- नीम ऑइल: मिली बग को हटाने में नीम ऑइल सबसे कारगर है। पानी में नीम ऑइल मिक्स कर स्प्रे करना चाहिए
- नींबू का रस या सिरका का उपयोग करें: नींबू का रस या सिरका को गुड़हल के बग्स पर लगाएं।
- सोडियम बिकार्बोनेट (बेकिंग सोडा) का प्रयोग करें: गुड़हल पर लगे मिली बग पर सोडियम बिकार्बोनेट को पानी के साथ मिलाकर लगाएं और हल्के हाथ से लगाएं या स्प्रे करें। इससे बग्स की सफाई होगी और कीटाणुओं को मारा जा सकता है।
- धूप में सुखाएं: गुड़हल के पौधे को धूप में रखें। । धूप में रहने से बग्गस की सफाई होती है।
- टहनियों का काट दें: जिन टहनियों पर मिली बग्स लगे हैं। उन टहनियों को काट देना चाहिए।
Zyme खाद डालें
गुड़हल के पौधे पर Zyme खाद का अच्छा असर पड़ता है। यह बाजार में लिक्विड और पाउडर के रूप में मिल जाती है। छोटे पौधे के हिसाब से आधा चम्मच खाद पानी में डालकर पौधों में लगा देनी है। वहीं बड़ा पौधा होने पर एक चम्मच खाद डाल दें। यह बाजार में मात्र 10 रूपये में मिल जाएगी।