Aparajita-अपराजिता जिसे शंखपुष्पी, बटरफ्लाई आदि नामों से जाना जाता है। बहुत सुंदर फूल देने वाली लता आप इसको कह सकते हैं। इसपर नीले रंग के पुष्प खिलते हैं। हालांकि अन्य रंगों में भी इसकी किस्में आती हैं। लेकिन लोगों को नीले रंग वाली अपराजिता बहुत भाती है।
हर कोई अपराजिता को घर में लगाना पसंद करता है। इसका वास्तु महत्व भी बहुत है। इसको सुख समृद्धि लाने वाली बेल कहा गया है। आपके घर में अपराजिता है। लेकिन फूल नहीं आ रहे हैं, तो आपको निराश नहीं होना है।
आज हम आपको अपराजिता पर सबसे ज्यादा असर करने वाली चीज की जानकारी लेकर आए हैं। आप इस प्लांट में एक बार ये लिक्विड खाद डालते हैं, पत्ते-पत्ते के साथ फूल दिखाई देगा। चलिए जानते हैं अपराजिता प्लांट में कौन सी लिक्विड फर्टिलाइजर दें?
अपराजिता में चावल का पानी (rice water in aparajita)
अपराजिता के पौधे से आपको भरपूर फूल लेने हैं, तो इसमें चावल का पानी डालें। ये आपके किचिन से निकला वेस्ट पौधों के लिए अमृत है। इस सीजन में चावल का पानी अपराजिता को ज्यादा फूल लाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
ऐसे करें यूज
- चावल धोने के बाद बचा पानी पौधे में डालें।
- राइस बनाते समय एक्सट्रा पानी पतीले में डाल दें।
- जब चावल उबलने लगे, तो पानी को दूसरे बर्तन में निकालें।
- इस प्रकार चावल की मांड भी आप पौधे में डालें।
- इसको ठंडा करने के पश्चात आपको यूज करना है।
- ये पानी आपकी अपराजिता को फूलों से लाद देगा।
अपराजिता के लिए अन्य खाद (Other fertilizers for Aparajita)
- आप एनपीके युक्त खाद पौधे में डालें।
- वर्मीकंपोस्ट, गोबर की खाद भी इसमें फायदा करती है।
- अपराजिता में आप पत्तियों की खाद भी डाल सकते हैं।
- जो धीरे-धीरे पोषक तत्व छोड़े वो खाद बेस्ट होती है।
Aprajita- 3 दिन में सैकड़ों फूलों से लद जाएगी अपराजिता, ऐसे डालें बकरी के गोबर की खाद
अपराजिता को खाद देने का समय (Time to fertilize Aparajita)
- ग्रोइंग स्टेज पर इसको खाद देनी जरुरी है।
- यानि आप वसंत में इसको जरुर खाद दें।
- फ्लावरिंग स्टेज पर इसको पोषण की ज्यादा जरुरत होगी।
- इस समय भी इसकी मिट्टी को पोषित करें।
- गर्मी में आप इसमें महीने के अंतराल में खाद डालें।
- पौधे में सर्दियों के मौसम में खाद डालने से परहेज करें।
- खाद हमेशा सुबह या शाम के समय ही दें।
Aprajita care-अपराजिता में फ्लावरिंग बुस्ट करने का तरीका,10 दिन में रिजल्ट
अन्य केयर टिप्स
- पौधे को नियमित रुप से पानी दें, जलभराव न होने दें।
- अपराजिता की मिट्टी को ढीला करें।
- पौधे को धूप वाली जगह पर रखें।
- समय पर पौधे की प्रूनिंग जरुरी है।
- पिंचिंग टेक्निक से इसपर भरपूर फूल लें।
ये भी है जरुरी-
हर दिन बारिश के बाद गार्डन में भागकर करें ये काम, गार्डन बनेगा जन्नत
वेस्ट कार्डबोर्ड से बनाएं गार्डन के लिए बेस्ट खाद, सीखिए बनाने का तरीका
DIY और गमलाें पर कौन-सा लगाएं पेंट! एक्सपर्ट ने बताए लंबे समय तक चलने वाले कलर्स