देश के विकास में किसानों के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। इसी कड़ी में किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार नए-नए प्लान बना रही है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में किसानों की आय 25,000 से 35,000 रुपये महीने करने का लक्ष्य रखा गया है। हिमाचल प्रदेश में सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने को लेकर खाका तैयार करना शुरू कर दिया है।
रबी और खरीफ की फसल के बीच उगाई जाएगी तीसरी फसल
कृषि मंत्री ने बताया कि हिमाचल में परंपरागत तरीके से गेहूं के साथ चना उगाया जाता रहा है। उस मिश्रित खेती से किसानों को अधिक लाभ होता था। विशेषज्ञों की ओर से रबी और खरीफ फसल के बीच की अवधि में एक फसल तैयार करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। कृषि वैज्ञानिक हर क्षेत्र की मिट्टी की विशेषताओं का अध्ययन करेंगे। इस रिपोर्ट के किसानों की छोटी छोटी बाधाएं दूर की जाएंगी।
ग्राउंड लेवल पर जाकर तैयार की जा रही है रिपोर्ट
राज्य कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ग्राउंड लेवल पर रिपोर्ट तैयार करें। रिपोर्ट में बताया जाए कि कैसे किसानों की इनकम 25 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये तक हो सकती है। अधिकारी इससे जुड़ी रिपोर्ट को ग्राउंड लेवल पर जाकर जल्द ही कृषि मंत्री को सौंप देंगे। इस दौरान आय बढ़ाने के लिए किसानों से भी राय ली जाएगी।